कोरोना वायरस ने शनिवार को देश में नए केसेज का रिकॉर्ड बनाया तो भारत ने भी कोरोना से लड़ी जा रही जंग में नया रिकॉर्ड कायम किया. देशभर में कुल 1.45 लाख रिकॉर्ड केस दर्ज होने के साथ ही आज भारत ने 10 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला देश बन गया जिसने सबसे तेज गति से 10 करोड़ वैक्सीनेशन किया है.
वैक्सीनेशन के 85वें दिन शनिवार को 29 लाख डोज लगाई गई. इसी के साथ अब तक देश के लोगों को 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. शुक्रवार शाम तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 9,80,75,160 डोज तक पहुंचा था.
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है. पिछली बार जहां ज्यादातर बुजुर्ग और बीमार संक्रमित हो रहे थे, वहीं इस बार बच्चों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है और संक्रमण के स्पष्ट लक्षण भी दिख रहे हैं. पिछली लहर में भी बच्चे संक्रमित हो रहे थे लेकिन तब उनमें लक्षण नहीं थे यानी बच्चों में संक्रमण एसिंप्टोमैटिक था लेकिन इस बार सिंप्टोमैटिक है. हाल में गुजरात और दिल्ली में काफी संख्या में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं.
बच्चे दोगुनी संख्या में संक्रमित हो रहे
दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ धीरेन गुप्ता का कहना है, “बच्चों में तेज बुखार आता है. अक्सर ये दिन के लंबे समय तक रहता है. पिछले एक हफ्ते में मैंने जिन बच्चों का इलाज किया उनमें 16 बच्चे 10 साल से ऊपर की उम्र के थे और 19 बच्चे 10 साल से कम उम्र के थे.”
बच्चों में संक्रमण के बाद नाक बंद होने, पेटदर्द, डायरिया जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं. पिछली लहर में बच्चों को खतरा कम था, हालांकि वायरस उनके जरिये दूसरे लोगों में फैल सकता था. इस बार बच्चों में स्पष्ट लक्षण दिख रहे हैं. मैक्स अस्पताल के डॉ श्याम कुकरेजा का कहना है कि इस लहर में बच्चे दोगुनी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. उन्हें गले में खराश, कमजोरी, थकान और सिरदर्द जैसी परेशानियां हो रही हैं.
1.45 लाख केस, टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड
कोरोना महामारी की दूसरी लहर भयानक रूप लेती जा रही है. शनिवार को देशभर में कुल 1 लाख, 45 हजार, 384 नए केस दर्ज हुए और 794 मौतें हुईं. भारत में अब तक कुल 1,32,05,926 केस दर्ज हुए हैं और अब तक 1,68,436 मौतें हो चुकी हैं. फिलहाल देश भर में 10,46,631 केस एक्टिव हैं. इस बीच वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है. इसके पहले शुक्रवार को भी 1 लाख, 31 हजार, 968 नए आए थे और 780 मौतें हुई थीं.
महाराष्ट्र में लग सकता है 8 दिनों का लॉकडाउन
कोरोना महामारी की शुरुआत से ही सबसे भयानक हालात महाराष्ट्र में रहे हैं. दूसरी लहर में भी सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं. इसे देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई और विभिन्न दलों ने अपनी राय रखी. इस दौरान ठाकरे ने कहा कि अब राज्य में लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने संकेत दिया कि राज्य में 8 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. उन्होंने अनुमान जताया कि 15 से 20 अप्रैल के बीच हालात बहुत खराब हो सकते हैं. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है.
राजधानी मुंबई में 9,327 नए केस दर्ज हुए और 50 मौतें हुईं. फिलहाल 91,108 केस एक्टिव हैं. नागपुर में 24 घंटे में 65 मरीजों की मौत हुई और 5,131 नए केस आए. जिले में फिलहाल 51,576 केस एक्टिव हैं.
दिल्ली में 7,897 नए केस दर्ज हुए और 39 मौतें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन कुछ पाबंदियां जरूर लगाई जाएंगी. ये पाबंदियां किस तरह की होंगी, इसके बारे में आज-कल में ऐलान किया जाएगा. 'वीकेंड लॉकडाउन' के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि अभी ऐसे लॉकडाउन की कोई तैयारी नहीं है.
केजरीवाल ने शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों से केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है. अगर हमें समुचित संख्या में वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध करा दी जाए, उम्र की सीमा हटा दी जाए, बड़े स्तर पर सेंटर्स खोलने की इजाज़त दे दी जाए तो हम 2-3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं. दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत पर केजरीवाल ने कहा आज की तारीख में हमारे पास 7 से 10 दिन की वैक्सीन है. केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन से इनकार किया है.
शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 7,897 नए केस दर्ज हुए और 39 मौतें हुईं. राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,773 हो गई है.
यूपी में सीएम आवास से 500 मीटर दूर रस्सी से बंधा कोरोना मरीज
लखनऊ में कोरोना से उपजे हालात भयानक हो रहे हैं. शहर के पार्क रोड हजरतगंज पर बने मीडिया पॉइंट के पास 2 दिन से सड़क किनारे कोरोना का एक मरीज दो दिन से पड़ा है. अब तक प्रशासन ने उसकी सुध नहीं ली है. सड़क पर मैकेनिक का काम करने वाला पॉजिटिव मरीज विक्की सड़क पर ही पड़े रहने को मजबूर है. उसे भर्ती करने के लिए कहीं पर भी जगह खाली नहीं है. पुलिस ने संक्रमित विक्की को लोगों से दूर रखने के लिए उसके आसपास रस्सी से घेरा बना दिया है. ये मरीज मुख्यमंत्री आवास से महज पांच सौ मीटर दूर पर मौजूद है.
यूपी में शनिवार को 24 घंटे के अंदर 12,787 नए केस आए और 48 की मौत हुई. राज्य में लगातार बढ़ते एक्टिव केसों की संख्या 58,801 पहुंच गई है. लखनऊ में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4,059 केस दर्ज हुए हैं. प्रदेश में लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा केस प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश के सभी शहरों में 60 घंटे का लॉकडाउन
एमपी के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 60 घंटे का कंप्लीट लॉकडाउन है. राजधानी भोपाल के कोलार और शाहपुरा थाना क्षेत्र में 9 दिन का लॉकडाउन है. इस वीकेंड लॉकडाउन के अलावा कई शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया कि बड़वानी, राजगढ़, विदिशा के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. बालाघाट, नरसिंघपुर और सिवनी के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा. इंदौर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर और उज्जैन ज़िले के सभी शहरों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन होगा.
भोपाल में इस वक्त 5,011 एक्टिव केस हैं. इनमें से शाहपुरा और कोलार इलाके में ही 1,800 से ज्यादा केस एक्टिव है. शुक्रवार को प्रदेश में 4,882 नए केस आए और 23 मौतें हुईं. इंदौर में शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 912 नए केस आए और 5 मौतें हुईं. इसी के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 994 जा पहुंचा.
गुजरात: अस्पतालों में रेमिडेसिविर की कमी, बीजेपी कार्यालय में मुफ्त बंटा
गुजरात के सूरत में कोरोना बेकाबू है. अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर नहीं हैं तो कोरोना से लड़ने में सबसे कारगर साबित हुआ रेमिडेसिविर इंजेक्शन भी नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय पर फ्री में दिए जा रहे इंजेक्शन के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई. सूरत के उधना में पार्टी मुख्यालय पर रेमिडेसिविर के लिए लोगों का तांता लग गया.
गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शुक्रवार को 5000 इंजेक्शन फ़्री में देने का ऐलान किया था. शनिवार को लोग इंजेक्शन के लिए पार्टी कार्यालय के बाहर लाइन में लग गए. एक हजार इंजेक्शन बांटा गया. बड़ी तादात में लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इंजेक्शन खत्म होने के बाद इंतजार में खड़े लोगों को पुलिस ने जबरन भगा दिया.
एक ओर सरकार कह रही है कि रेमिडेसिविर का स्टॉक ना होने की वजह से प्राइवेट अस्पतालों को मुहैया नहीं करवाया जा सकता. दूसरी ओर बीजेपी कार्यालय में मुफ्त में बांटा जा रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी पर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोप लगाया है. कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि पाटिल के पास 5000 इंजेक्शन कहां से आए, ये आपराधिक कृत्य है. महामारी में इंजेक्शन मुहैया कराने की जिन्मेदारी सरकारी की है या पार्टी की? पार्टी के पास इतने इंजेक्शन कहां से आए? इस बारे में जब सीएम विजय रूपाणी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये आप सीआर पाटिल से पूछें कि उनके पास इंजेक्शन कहां से आए. हालांकि, पाटिल ने कहा कि उन्होंने कहा कि ये 5000 इंजेक्शन हमने खुद मैनेज किए हैं.
शनिवार को राज्य में 5,011 नए केस आए और 49 मौतें हुईं. सिर्फ अहमदाबाद में ही 1,409 केस आए. सूरत में 913, राजकोट में 462 और बडोदरा में 287 केस दर्ज हुए. राज्य में कुल 25,129 केस एक्टिव हैं.
उत्तराखंड में 1233 केस, देहरादून में रात्रि कर्फ्यू
देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं. निगम क्षेत्र और छावनी परिषद गढ़ी कैंट में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. कर्फ्यू के दौरान चिकित्सा व आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी. सभी तरह की जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू से छूट दी गई है. नाइट कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आधी क्षमता के साथ खुलेंगे. कर्फ्यू के दौरान देहरादून में धारा 144 लागू रहेगी. सरकार ने हरिद्वार, नैनीताल और हल्द्वानी में कक्षा एक से 11वीं तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. 10वीं व 12वीं के लिए यह फैसला लागू नहीं होगा.
शनिवार को राज्य में 1,233 नए केस आए और 3 मौतें हुईं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल 6,241 केस एक्टिव हैं. अब तक यहां कुल 1,07,479 लाख केस आए हैं और कुल 1,752 मौतें हुई हैं. राज्य में सबसे ज्यादा 589 केस देहरादून में और 254 केस हरिद्वार में हैं. हरिद्वार में आयोजित कुंभ के लिए कोरोना चुनौती बना हुआ है.
भारत भ्रमण पर निकले बच्चों के दल में 20 कोरोना पॉजिटिव
आंध्र प्रदेश से 24 सदस्यों का एक दल 6 फरवरी को साइकिलों पर सवार होकर भारत भ्रमण पर निकला था, जिनमें 21 बच्चे हैं. छह राज्य के भ्रमण के बाद नैनीताल पहुंचने पर इन बच्चों को उनके शिक्षक होटल में ले गए तो उनकी कोरोना जांच कराई गई. इन 24 सदस्यों में से 20 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें 8 साल के बच्चे से लेकर 38 साल तक के लोग शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सूखाताल स्थित टीआरसी में बने कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया है. इस दल में शामिल बच्चे दो अप्रैल को लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. बच्चों का यह समूह एक सप्ताह तक यूपी में घूमता रहा. बच्चों का ये दल आंध्र प्रदेश से तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से होते हुए नैनीताल पहुंचा और इस दौरान उनकी कहीं भी जांच नहीं हुई. ये दल आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से साइकिल पर सवार होकर हिमालय की यात्रा पर निकला है.
झारखंड में 1925 केस, 17 मौतें
झारखंड में कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है. शुक्रवार को रिकॉर्ड 1925 नए केस आए और 17 मौतें हुईं. एक दिन में नए केस और मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. इनमें सबसे ज्यादा 754 केस रांची में आए.
दूसरी ओर देश के सबसे बड़े मैनेजमेंट संस्थान जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI) में 40 से ज्यादा छात्र व प्रोफेसर कोरोना संक्रमित हो गए. इसके बाद कॉलेज को सील कर दिया गया है. इन सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. जिले के सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पॉल ने इसकी पुष्टि की. जमशेदपुर में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को यहां कोरोना से संक्रमित 256 नए मरीज मिले थे.
जोधपुर आईआईटी में 11 छात्र संक्रमित
जोधपुर आईआईटी में शुक्रवार को 11 छात्र संक्रमित पाए गए. इस संस्थान में अब तक 101 स्टूडेंट कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जोधपुर के डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने जानकारी दी कि आईआईटी के आइसोलेशन सेंटर में फिलहाल 80 स्टूडेंट को रखा गया है.
केरल में 6 हजार नए केस
केरल में आज 6,194 नए केस आए और 17 मौतें हुईं. राज्य में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 39,778 पहुंच गया है. केरल में अब तक कोरोना से कुल 4,767 मौतें हो चुकी हैं.
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना का इस साल का रिकॉर्ड बना. राज्य में 1,005 नए केस दर्ज हुए. इनमें सबसे ज्यादा 492 केस श्रीनगर में दर्ज हुए. आंध्र प्रदेश में शनिवार को 3,309 नए केस आए और 12 मौतें हुईं. वहीं गोवा में भी 540 नए केस आए और 1 मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 61,779 केस दर्ज हो चुके हैं. तेलंगाना में भी 2,909 नए केस आए और 6 मौतें हुईं. बिहार में भी शनिवार को 3,469 नए केस दर्ज हुए. राज्य में कुल 11,998 केस एक्टिव हैं.
(दिल्ली से मिलन शर्मा और पंकज जैन, लखनऊ से शिवेंद्र और अभिषेक, रांची से मृत्युंजय श्रीवास्तव, मुंबई से कमलेश सुतार और पंकज जैन, भोपाल से रवीश पाल सिंह, नैनीताल से लीला सिंह बिष्ट, सूरत से संजय सिंह राठौर, अहमदाबाद से गोपी घांघर, देहरादून से दिलीप सिंह के इनपुट के साथ)