scorecardresearch
 

कोरोना की वैक्सीन पर क्या बोले PM मोदी, जानें- भाषण की बड़ी बातें

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्रियों के पास कुछ और सुझाव हैं तो लिखित में उन्हें हमें दे दें. कोरोना की वैक्सीन पर पीएम मोदी ने कहा कि ये कब आएगी, ये हम नहीं तय कर सकते. ये वैज्ञानिकों के हाथ में है. 

Advertisement
X
मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक
मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
  • वैक्सीन कब आएगी, ये हम नहीं तय कर सकते: पीएम मोदी
  • 'मुख्यमंत्रियों के पास कुछ और सुझाव हैं तो लिखित में दें'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट पर मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना के बढ़ते केस और वैक्सीन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्रियों के पास कुछ और सुझाव हैं तो लिखित में उन्हें हमें दे दें. कोरोना की वैक्सीन पर पीएम मोदी ने कहा कि ये कब आएगी, ये हम नहीं तय कर सकते. ये वैज्ञानिकों के हाथ में है. 

Advertisement

पीएम मोदी की बड़ी बातें...

- पीएम मोदी ने कहा कि देश में टेस्टिंग का नेटवर्क काम कर रहा है. देश में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई का काम चल रहा है. 

- कोरोना की वैक्सीन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन किसी को राजनीति करने से नहीं रोका जा सकता है.

- पीएम ने कहा कि वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर किसे लगाई जाएगी, ये भी राज्यों के साथ मिलकर तय किया जाएगा. हर राज्य के सुझाव का इसमें बहुत महत्व होगा. क्योंकि आखिरकार उनको अंदाजा है कि उनके राज्यों में ये कैसे होगा.

- पीएम मोदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अब लापरवाही बरतने लगे हैं, ऐसे में जागरुक करना जरूरी है. पीएम ने कहा कि अब हम आपदा के गहरे समंदर से किनारे की ओर बढ़ रहे हैं, जिन देशों में कोरोना कम हो रहा था वहां भी अब केस बढ़ने लगे हैं. ऐसे में हर किसी को अधिक सतर्क होना होगा.

Advertisement

- कोरोना संकट पर पीएम ने कहा कि हमें पॉजिटिविटी रेट को पांच फीसदी से कम पर ही रखना होगा, राज्य से आगे बढ़कर अब लोकल पर फोकस करना होगा.

-प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की कई वैक्सीन भारत में ही बन रही हैं, लेकिन कौन-सी वैक्सीन इस्तेमाल की जाएगी ये अभी से ही तय नहीं है. पीएम मोदी ने राज्यों से अपील की है कि जल्द ही वे लिखित में अपने सुझाव भेज दें.

-पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में वैक्सीन को लेकर जहां भी अपडेट हो रहा है, उसपर सरकार नजर बनाई हुई है. अभी ये तय नहीं है कि वैक्सीन की कितनी डोज होंगी, कीमत कितनी होंगी. वैक्सीन पर दुनिया के साथ भारतीय डेवलेपर्स के साथ हमारी टीम काम कर रही है. 

-  पीएम ने कहा कि भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा, वो हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी.

- प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लेकर भारत के पास जैसा अनुभव है, वो दुनिया के बड़े बड़े देशों के पास भी नहीं है. हमारे लिए जितनी जरूरी स्पीड है, उतनी ही सेफ्टी भी है.

 

Advertisement
Advertisement