अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. उनके बीमार होने पर दुनियाभर के नेताओं की ओर से उनके स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप दंपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी तो रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ट्रंप के जल्द ठीक होने की कामना की है.
कोरोना की वजह से राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इस बीच ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने की खबर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से सहानुभूति के साथ स्थानीय मीडिया में यह कहते हुए दिखाया गया, 'मेरी पत्नी पेंग लियुआन, और मैं आपकी और आपकी पत्नी के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं और आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
पीएम मोदी की शुभकामना
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ट्वीट कर खुद और पत्नी मेलानिया के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी, तो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला के शीघ्र स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं.' इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. हम अपना क्वारनटीन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे. हम मिलकर इससे उबर जाएंगे.'
प्रधानमंत्री मोदी की तरह उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने भी कोरोना से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. देश की सरकारी मीडिया ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किम ने अपने संदेश में राष्ट्रपति और प्रथम महिला के प्रति सहानुभूति जताई.
ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया था कि वह और उनकी पत्नी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चुनाव प्रचार में व्यस्त राष्ट्रपति ट्रंप को वॉशिंगटन के वाल्टर रीड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस में ही रह रही हैं.