देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं देश के बड़े शहरों में कोरोना का कोहराम हर दिन रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है. इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले एक लाख के पार हो चुके हैं.
देश में कर्नाटक कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. वहीं कर्नाटक में बेंगलुरु कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा चपेट में है. बेंगलुरु में हर रोज हजारों की संख्या में नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है. बेंगलुरु में अब कोरोना वायरस के मामले एक लाख से ज्यादा हो चुके हैं.
बेंगलुरु अर्बन में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 105749 हो चुकी है. वहीं बेंगलुरु अर्बन में फिलहाल कोरोना वायरस के 34224 एक्टिव केस हैं. साथ ही यहां कोरोना वायरस के कारण 1663 लोगों की जान जा चुकी है.
कर्नाटक में कितने मरीज?
वहीं कर्नाटक में लगातार कोरोना केस में इजाफा देखने को मिल रहा है. कर्नाटक में अब तक 2.71 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 82 हजार से ज्यादा एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इसके अलावा राज्य में अब तक 4600 से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है और 1.84 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है.