देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से फिर से कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब दिल्ली में एक दिन में 2 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2024 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 22 और लोगों की दिल्ली में कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली में 1249 और कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
दिल्ली में फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ने के साथ ही राजधानी में अब तक 1,73,390 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में अब तक 4426 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.
दिल्ली में कितने एक्टिव केस?
इसके अलावा दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. दिल्ली में अब तक 1,54,171 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा चुका है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 14,793 है.
कितने हुए कंटेनमेंट जोन?
दिल्ली में अब संक्रमण दर 9.9 फीसदी, रिकवरी रेट 88.91 फीसदी, एक्टिव मरीजों की दर 8.53 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 2.55 फीसदी हो चुकी है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी है. दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 820 हो चुकी है.