देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है. दिल्ली में हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है. हालांकि इस बीच दिल्ली के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी रेट में भी इजाफा देखा जा रहा है. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 70 फीसदी के पार पहुंच चुका है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70% के पार हुआ (70.22%). यानी कुल मरीजों में से 70 फीसदी ठीक भी हो चुके हैं. कुल 97,200 मरीजों में से 68,256 ठीक हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट (मतलब कुल टेस्ट में कितने लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं) 10.58% हुआ जो 36.94% पहुंच गया था.'
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिकवरी रेट 70 फीसदी के पार जाने पर कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी है. सीएम केजरीवाल ने लिखा, 'दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है. दिल्ली का रिकवरी रेट 70% से ऊपर जाने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई. कोरोना को हराने के लिए अभी हम सबको और मेहनत करनी है.'
दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है। दिल्ली का रिकवरी रेट 70% से ऊपर जाने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई। कोरोना को हराने के लिए अभी हम सबको और मेहनत करनी है https://t.co/iCGKVDKHJC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 4, 2020
तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि लगातार दूसरे हफ्ते रिकवरी रेट बढ़कर 70.22 फीसदी तक पहुंच गया है. साथ ही पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव रेट भी लगातार कम हो रहा है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी तेज हुई है. ऐसे भी दिन रहे हैं, जब नए कोरोना मामलों से ज्यादा संख्या, ठीक होने वालों की रही है.
18 जून को केस- 2877, ठीक हुए- 3844
20 जून को केस- 3630, ठीक हुए- 7725
22 जून को केस- 2909, ठीक हुए- 3589
28 जून को केस- 2889, ठीक हुए- 3306
29 जून को केस- 2084, ठीक हुए- 3628
2 जुलाई को केस- 2373, ठीक हुए- 3015
3 जुलाई को केस- 2520, ठीक हुए- 2617
4 जुलाई को केस - 2505, ठीक हुए- 2632
वहीं दिल्ली में 10 मई के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार तीन हफ्ते, जिनमें 15 से 21 जून, 22 से 28 जून और 29 जून से 4 जुलाई तक के आंकड़े सुधार की ओर इशारा कर रहे हैं. केस बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या स्थिर नजर आ रही है. पिछले कुछ दिनों में मृत्यु दर में भी गिरावट आनी शुरू हुई है.
दिल्ली में कितने कोरोना मरीज?
बता दें कि दिल्ली में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में अब कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 97,200 हो चुका है. वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 25,940 है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कारण 3004 लोगों की मौत हो चुकी है.