एक दिन बाद दिवाली का त्योहार है. बाजारों में दुकानें सज-धज गई हैं. मार्केट में ऑफर्स की बाढ़ आ गई है. कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स तक लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में काफी भीड़ है. कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा बना हुआ है. चौथी लहर की आहट है. लेकिन फिर भी लोग सावधानियां बरतने में लापरवाही दिखा रहे हैं.
धनतेरस के मौके पर शनिवार को लाजपत नगर, चांदनी चौक, सदर बाजार, करोल बाग, अट्टा मार्केट सहित दिल्ली के कई बाजारों में जबरदस्त भीड़भाड़ नजर आई. कुछ ऐसा ही हाल दूसरे राज्यों में भी रहा. अब ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि कहीं ये भीड़ आने वाले समय में कोरोना की चौथी लहर का कारण तो नहीं बन जाएगी? दरअसल, इस समय कोरोना का BA.2 वायरस और इसका सब वैरिएंट BA.5 फैलने का खतरा है. कई एक्सपर्ट इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर चुके हैं.
मिल चुकी है ये चेतावनी?
दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि नए वैरिएंट की प्रकृति म्यूटेट होने वाली है. उन्होंने कोरोना के इस तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की सलाह भी दी थी. डॉ. गुलेरिया ने कहा था कि सभी लोगों को इस वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना ही चाहिए. इससे बुजुर्गों और किसी बीमारी के जोखिम वाले लोगों में यह वायरस फैलने से रुक जाएगा. अगर आप बाहर जा रहे हैं और खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तो आपको मास्क आवश्यक रूप से पहनना चाहिए.
देश में दस्तक दे चुका है नया वैरिएंट
कोरोना के कुछ नए वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है. इनमें BQ.1 और XBB वैरिएंट प्रमुख है. महाराष्ट्र में अब तक XBB वैरिएंट से संक्रमित 18 मरीज मिले हैं. इनमें से 13 मरीज पुणे में मिले हैं. पुणे के अलावा 2-2 मरीज ठाणे और नागपुर में जबकि एक मरीज अकोला में सामने आए हैं. ये मरीज 24 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच मिले हैं. चिंता की बात ये है कि इन 20 में से 15 ने कोरोना की वैक्सीन भी ली थी. बाकी 5 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
नए वैरिएंट पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन चेतावनी दे चुकी हैं कि XBB से दुनिया के कई देशों में नई लहर आ सकती है. उन्होंने आगाह किया था कि ओमिक्रॉन के 300 से ज्यादा सब-वैरिएंट्स मौजूद हैं. डॉ. सौम्या ने कहा था कि कोरोना अभी भी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है. हर हफ्ते दुनियाभर में 8 से 9 हजार लोगों की मौत हो रही है. ओमिक्रॉन फैलने पर ज्यादातर मौतें बुजुर्गों की हुई, क्योंकि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी. बता दें कि कोरोना का XBB और XBB.1 वैरिएंट सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में मिला है.
बूस्टर डोज लगवाने की जरूरत
कोरोना की तीसरी लहर के बाद बू्स्टर डोज लगवाने पर सरकार ने काफी जोर दिया था. साथ ही सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में भी बूस्टर डोज पर जोर दिया गया और लोगों ने लगवाए भी. लेकिन तीसरी लहर कमजोर पड़ते ही लोगों में बूस्टर डोज लगवाने का उत्साह कम पड़ गए. कोरोना के नए वैरिएंट आने पर एकबार फिर करोनो का खतरा बढ़ गया है. देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नए वैरिएंट की दस्तक देने के बाद हाई लेवल मीटिंग कर इस बात पर जोर दिया था कि बूस्टर डोज में तेजी लाई जाए.
चीन में भी बढ़ रहे कोरोना केस
चीन में भी कोरोना को लेकर खतरे की घंटी बज गई है. वहां रोजाना कोरोनावायरस के केसों में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को 1006 नए केस मिले थे. इससे पहले गुरुवार को 997 मामले सामने आए थे. चीन में कोरोना से हालात खराब हैं और इससे पड़ोसी देशों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.