दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले 25 हजार के पार जा चुके हैं. इस बीच दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल समेत 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आज आने वाली है.
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल के सचिव अजय रावल कोरोना पॉजिटिव हैं और उनका इलाज चल रहा है. सचिव को कोरोना संक्रमित होने की वजह से विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल होम क्वारनटीन हो गए. वह पिछले बुधवार से ही होम क्वारनटीन हैं.
इस बीच विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल समेत 28 लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने वाली है.
इसे भी पढ़ें -दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पॉजिटिव केस हुए 25 हजार के पार
दूसरी ओर, राजधानी में रोजाना एक हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को ही दिल्ली में अकेले कोरोना के 1359 नए मरीज मिले.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1359 नए मामले सामने आए. साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 25,004 हो गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस दौरान पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की वजह से 22 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 650 मरीजों की जान जा चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 356 मरीज ठीक हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली में अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 9,898 बताई जा रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस फिलहाल 14,456 बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही होम आइसोलेट हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9,473 हो गई है.