कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई के लिए बनाई गई वैक्सीन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकेगा लेकिन स्थिति उलट होती नजर आ रही है. दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है. जर्मनी में स्वास्थ्य संस्था ने चेताया है कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर और ज्यादा भयानक हो सकती है.
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि तीसरी लहर का कारण कोरोना वायरस का यूके स्ट्रेन बी117 है. यह पिछली दो कोरोना लहरों से अधिक भयानक हो सकती है और इसपर काबू पाना मुश्किल होगा. जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट फॉर इन्फेक्शियस डिसीज के हेड लोथर वीइलर और स्वास्थ्य मिनिस्टर जेनस स्पान का कहना है कि यह साफ नजर आ रहा है कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और ईस्टर की छुट्टी के मौके पर कम से कम लोगों से मिलने की अपील की है. लोथर वीइलर ने कहा कि जर्मनी की आबादी का 10 फीसदी हिस्सा वैक्सीन का डोज पा चुका है लेकिन संक्रमण दर इतना जारी है कि इसका असर नहीं दिख रहा है. उन्होंने जर्मनी के लोगों को चेताया और कहा कि जरूरी एहतियात नहीं बरते गए तो आने वाले समय में अस्पतालों में भारी भीड़ होने वाली है.
उन्होंने कहा कि जर्मनी में दूसरे देशों से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर होने वाली कोरोना जांच को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब दूसरे देशों से जर्मनी आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले आना होगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि एयरपोर्ट कर्मचारियों को और अन्य लोगों को कोरोना के खिलाफ चल रही तैयारियों के लिए और समय मिल सके.