देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 27 लाख को पार कर गई है और कई राज्यों में स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है. 3 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना एक्टिव केस की संख्या 80 हजार से ज्यादा है. तीसरे राज्य के रूप में कर्नाटक की सोमवार को एंट्री हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी कोरोना अपडेट्स के मुताबिक देश में 27,02,742 कोरोना केस में से अभी 6,73,166 एक्टिव केस हैं. जबकि 19,77,779 लोग ठीक हो चुके हैं. इस दौरान 51,797 मरीजों की मौत भी हो चुकी है जिसमें पिछले 24 घंटे में 876 मरीजों की मौत हुई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
एक्टिव केस के लिहाज से महाराष्ट्र अभी भी बेहद खराब स्थिति में है और यहां पर 1,55,579 एक्टिव केस हैं. ओवरऑल यहां पर 6,04,358 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 4,28,514 मरीज ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश का नंबर है जहां 84,777 एक्टिव केस हैं. ओवरऑल यहां पर 2,96,609 केस सामने आए. तीसरे नंबर पर कर्नाटक है और यहां पर 80,659 एक्टिव केस हैं. कर्नाटक में भी 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और यहां पर कुल 2,33,283 केस सामने आए.
इसे भी पढ़ें --- रूस ने किया कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा, कोरोना की उल्टी गिनती शुरू!
5 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
3 राज्य जहां पर 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं तो 5 राज्य ऐसे हैं जहां पर 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी क्रमशः 54,122 और 50,893 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट्स के मुताबिक 17 अगस्त तक कुल 3,09,41,264 सैंपल टेस्ट लिए गए जिसमें कल सोमवार को 8.99 लाख से ज्यादा टेस्ट लिए गए.