देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में 1,249 केस सामने आए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 7927 हो गए हैं. अकेले दिल्ली में गुरुवार को 117 केस मिले हैं. राजधानी में करीब 5 महीने बाद 100 के पार केस मिले. इससे पहले 29 अक्टूबर 2022 को 100 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में एक्टिव केस 346 हो गए हैं. इनमें से 17 अस्पताल में हैं, जबकि बाकी मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं. गुरुवार को राजधानी में 2362 टेस्ट किए गए, इनमें से 4.95% पॉजिटिविटी रेट के साथ 117 मरीज पॉजिटिव पाए गए. दिल्ली में 10 मार्च के बाद से लगातार केस बढ़ रहे हैं. अब तक 20 लाख से ज्यादा केस मिल चुके हैं, इनमें से 26524 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में कैसे बढ़ रहे केस?
तारीख | केस | मौतें |
16 मार्च | 32 | 0 |
17 मार्च | 48 | 0 |
18 मार्च | 58 | 0 |
19 मार्च | 72 | 0 |
20 मार्च | 34 | 0 |
21 मार्च | 83 | 1 |
22 मार्च | 117 | 0 |
अलर्ट पर दिल्ली MCD, अस्पतालों को दिए निर्देश
दिल्ली नगर निगम ने इन्फ्लूएंजा और कोरोना के केसों में वृद्धि को देखते हुए अस्पतालों को बुखार के मरीजों की जांच सुनिश्चित करने और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने की सलाह दी. MCD की ओर से अस्पतालों को वेंटिलेटर और अन्य उपकरण ठीक से काम करें, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
नगर निगम की ओर से कहा गया है कि अस्पताल कर्मचारियों और मरीजों को वैक्सीन बूस्टर डोज को बढ़ावा दें. साथ ही कोरोना को रोकने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए उचित सावधानी बरतें. एमसीडी ने अपने अस्पतालों से स्वच्छता, संक्रमण के प्रसार को रोकने और बायोमेडिकल कचरे के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा है.
MCD ने अस्पतालों में कर्मचारियों और मरीजों के फेस मास्क पहनने, सामाजिक दूरी, साबुन से हाथ धोने और परिसर की उचित सफाई रखने के लिए कहा है.
भारत में 7,927 एक्टिव केस
भारत में एक्टिव केस 7,927 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1249 केस सामने आए हैं. जबकि 925 लोग ठीक हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.19% हो गया है. रिकवरी रेट 98.79% है. देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां गुरुवार को 198 केस मिले हैं. जबकि 229 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि, कोरोना से किसी की जान नहीं गई.
महाराष्ट्र में अब तक 81 लाख केस सामने आ चुके हैं. मरने वालों की संख्या 1,48,430 पहुंच गई है. राज्य में एक्टिव केस 1,617 हैं. इससे पहले बुधवार को राज्य में 334 केस मिले थे, जबकि एक की मौत हुई थी.