scorecardresearch
 

Corona in Delhi: कोरोना का कहर तेज, दिल्ली में और कड़ी हो सकती हैं पाबंदियां, रेस्टोरेंट समेत इन कामों पर लग सकती है रोक

भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,79,723 केस सामने आए हैं. सोमवार की तुलना में 12.6% ज्यादा केस हैं. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 44,388 केस सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 146 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement
X
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,751 केस सामने आए (फाइल फोटो- पीटीआई)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,751 केस सामने आए (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,751 केस
  • दिल्ली में अभी वीकेंड कर्फ्यू लागू

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में दिल्ली में केजरीवाल सरकार कुछ और पाबंदियां लगा सकती है. बताया जा रहा है कि होटल रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर पाबंदी लग सकती है. हालांकि, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा जारी रहेगी. 

Advertisement

दरअसल, सोमवार को दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केसों को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक हुई. इस बैठक में कुछ और पाबंदियां लगाने पर सहमति बनी है. दिल्ली में अभी वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं.

पढ़ें: Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में 'मिनी Lockdown' के बीच Corona के डरावने आंकड़े, मई जैसे हालात

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,751 केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,751 केस सामने आए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि, इस दौरान 10179 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 60733 हो गए हैं. अब तक राजधानी में 14,63,837 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.53% पहुंच गया है. 

दिल्ली में 300 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना से 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. इनमें कई बड़े अफसर भी शामिल हैं. इनमें दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, एडिशनल कमिश्रर चिन्मय बिस्वाल जैसे बड़े अफसर भी शामिल हैं. 

Advertisement

पढ़ें: Delhi में Weekend Curfew का ऐलान, देखें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद Volume 100%

देश में कोरोना के 1.79 लाख केस मिले

भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,79,723 केस सामने आए हैं. सोमवार की तुलना में 12.6% ज्यादा केस हैं. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 44,388 केस सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 146 लोगों की मौत हुई है. 

भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में  44,388 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 24,287 केस, दिल्ली में 22,751 , तमिलनाडु में 12,895 में, कर्नाटक में 12 हजार केस सामने आए हैं. 

पढ़ें: Corona Cases in India: कोरोना की तेज रफ्तार, सरकार कितनी तैयार? देखें Volume 100%

 

Advertisement
Advertisement