scorecardresearch
 

डरा रहा कोरोना, देशभर में 10542 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 38 प्रतिशत बढ़े केस

केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र देश के सबसे संक्रमित राज्य हैं. जहां केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2041 मामले सामने आए, तो दिल्ली में 1537 और महाराष्ट्र में 949 नए केस मिले हैं. वहीं, कर्नाटक में 379, तमिलनाडु में 527, यूपी में 818 कोरोना के केस सामने आए हैं. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले मंगलवार को 7633 केस मिले थे. यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 प्रतिशत केस बढ़े. महामारी से देशभर में पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की जान गई. इससे एक दिन पहले कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई थी. 

Advertisement

केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र देश के सबसे संक्रमित राज्य हैं. जहां केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2041 मामले सामने आए, तो दिल्ली में 1537 और महाराष्ट्र में 949 नए केस मिले हैं. वहीं, कर्नाटक में 379, तमिलनाडु में 527, यूपी में 818 कोरोना के केस सामने आए हैं. 

पिछले 24 घंटे में कहां कितने केस?

राज्य केस
महाराष्ट्र 949
केरल 2041
कर्नाटक 379
तमिलनाडु 527
उत्तर प्रदेश 818
दिल्ली 1537
छत्तीसगढ़   531
हरियाणा 965

इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस?
 

राज्य केस
महाराष्ट्र 6,118
केरल 19,681
कर्नाटक 2,056
तमिलनाडु 3,455
उत्तर प्रदेश 4,008
दिल्ली 5,714
छत्तीसगढ़ 2,484
हरियाणा   4,558

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में कोविड के 949 नए मामले सामने आए, जबकि 6 की मौत हुई. मौजूदा समय में COVID का प्रमुख रूप Omicron XBB.1.16 से ज्यादातर मरीज पीड़ित हैं. कुल 681 मामले इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए. इस वैरिएंट से 4 मौतें दर्ज की गईं. आज यानी 18 अप्रैल तक राज्य में 6118 एक्टिव केस हैं.

Advertisement

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत से अधिक
देश में कोविड टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट 4.39% प्रतिशत है, लेकिन दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत से अधिक है. ये बढ़ोतरी 2020, 2021 और 2022 में कोविड की 3 लहरों में भी नहीं देखी गई है.

18 अप्रैल को कहां कितने केस?

राज्य केस
महाराष्ट्र 505
केरल 1528
कर्नाटक 358
तमिलनाडु 521
उत्तर प्रदेश 446
दिल्ली 1017
छत्तीसगढ़   476
हरियाणा 898

बिहार में लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

देश के दूसरे हिस्सों के साथ-साथ बिहार में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में हर दिन की जा रही टेस्टिंग में नए संक्रमितों की पहचान हो रही है. मंगलवार को राज्य के अंदर 135 नए मरीजों की पहचान हुई है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के अंदर 67 नए केस मिले हैं. मंगलवार को नए मरीजों की पहचान के बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार चली गई है.
सबसे ज्यादा नए मरीज पटना के अंदर मिल रहे हैं. 

मध्य प्रदेश में बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है. साल 2023 के एक ही दिन में सामने आने वाले यह सबसे ज्यादा मामले हैं. इस साल में पहली बार कोरोना के इतने ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले इंदौर शहर में सामने आए, जहां 17 नए मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 13 नए मरीज मिले हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement