scorecardresearch
 

Corona in India: देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में 23.0% बढ़े केस, 30 लोगों की हुई मौत

कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,506 मामले दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में ये 23.0% ज्यादा हैं. अब तक देश में कोरोना के 4,34,33,345 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंगलवार को देश में 11,793 केस दर्ज किए गए थे
  • महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 3,482 केस मिले

कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,506 मामले दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में ये 23.0% ज्यादा हैं. अब तक देश में कोरोना के 4,34,33,345 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार को देश में 11,793 केस दर्ज किए गए थे. 

5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र में  3,482, केरल में 2,993 , तमिलनाडु में  1,484, कर्नाटक में 968 और बंगाल में 954 केस मिले हैं. यानी देश में कुल मिले केसों में 68.11% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. महाराष्ट्र में अकेले 24.0% केस मिले हैं. 

Advertisement

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है. अब तक देश में कोरोना से  5,25,077 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट अभी भी 98.56% है. पिछले 24 घंटे में देश में 11,574 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 4,28,08,666 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

1 लाख के करीब एक्टिव केस

देश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 2902 एक्टिव केस बढ़े हैं. कुल एक्टिव केस 99,602 पहुंच गए हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement