scorecardresearch
 

Corona in India: देश में पिछले 24 घंटे में 1247 नए केस, नोएडा में 33 बच्चे भी संक्रमित मिले

Corona Virus in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,247 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को 936 कम केस मिले. इससे पहले रविवार को कोरोना के 2183 केस सामने आए थे.

Advertisement
X
जम्मू में कोरोना की जांच कराती महिला (फोटो- पीटीआई)
जम्मू में कोरोना की जांच कराती महिला (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में रविवार को कोरोना के 2183 केस सामने आए थे
  • देश में एक्टिव केस बढ़कर 11860 हुए है

Corona cases in India: कोरोना का बढ़ता ग्राफ देशभर में टेंशन बढ़ा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,247 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को 936 कम केस मिले हैं. इससे पहले रविवार को कोरोना के 2183 केस सामने आए थे. लेकिन दिल्ली-NCR में हालात थोड़े चिंताजनक हैं.

Advertisement

नोएडा (Covid cases in Noida) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 107 मामले सामने आए हैं. इनमें 33 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल नोएडा में 411 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 928 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 4,25,11,701 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट 98% से ऊपर बना हुआ है. अब तक देश में कोरोना से 5,21,966 लोगों की मौत हो चुकी है.

रविवार को 214 लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 2183 केस सामने आए थे. इसके अलावा 214 लोगों की जान कोरोना से गई थी. एक्टिव केस 11542 थे.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह भी बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,01,909 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,25,06,755 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली की क्या है स्थिति?

दिल्ली में सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के 501 केस मिले हैं. इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7.72% तक पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6492 टेस्ट किए गए थे. इसके बावजूद 501 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि रविवार को 517 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस समय कोरोना के 1188 मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हैं. दिल्ली में अभी कोरोना के डेडिकेटिड हॉस्पिटल में 9735 बेड खाली हैं. जबकि 875 कोविड सेंटर्स हैं. इसके अलावा, कोविड के 136 हेल्थ सेंटर्स भी एक्टिव मोड में हैं.

 

Advertisement
Advertisement