scorecardresearch
 

Corona: कोरोना की फिर वापसी: 10 राज्यों में बढ़े केस, पिछले हफ्ते की तुलना में 45% ज्यादा मामले

देश के 10 राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में 60% केस मिले हैं. इन सभी 10 राज्यों में पिछले 1 हफ्ते में केस तेजी से बढ़े हैं. भारत में 7 मार्च से 13 मार्च तक कोरोना के 25000 से ज्यादा केस मिले थे.

Advertisement
X
नई दिल्ली में हज यात्रा के लिए रवाना होने से पहले टेस्ट कराता युवक (फाइल फोटो- पीटीआई)
नई दिल्ली में हज यात्रा के लिए रवाना होने से पहले टेस्ट कराता युवक (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले 1 हफ्ते में देश में 25000 से ज्यादा केस
  • 3 महीने बाद देश में एक हफ्ते में मिले इतने केस

देश में कोरोना की रफ्तार फिर तेज हो गई है. पिछले एक हफ्ते में देश में 25000 से ज्यादा मामले मिले हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि तीन महीने बाद एक हफ्ते में इतने केस मिले हैं. वहीं, पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार 45% केस बढ़ गए हैं. 

Advertisement

देश के 10 राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में 60% केस मिले हैं. इन सभी 10 राज्यों में पिछले 1 हफ्ते में केस तेजी से बढ़े हैं. भारत में 7 मार्च से 13 मार्च तक कोरोना के 25000 से ज्यादा केस मिले थे. वहीं, अब 30 मई से 5 जून तक 25000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले हफ्ते में 17361 केस सामने आए हैं. 

केरल-महाराष्ट्र में केस बढ़े, दिल्ली में कम हुए

केरल में एक हफ्ते में 8000 केस मिले हैं. यह पिछले हफ्ते की तुलना में 65% ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में एक हफ्ते में 7253 नए केस दर्ज किए गए हैं. पिछले हफ्ते में 3142 केस मिले हैं. यहां रविवार को कोरोना के 1494 केस मिले हैं. ये 106 दिन बाद सबसे ज्यादा हैं.

इससे पहले 19 फरवरी को इतने केस मिले थे. दिल्ली में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं. यहां पिछले एक हफ्ते में 2419 केस मिले हैं. जबकि इससे पहले एक हफ्ते में 2757 केस मिले थे. 

Advertisement

क्या है पिछले 24 घंटे का हाल?

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4518 केस सामने आए हैं. यानी कल की तुलना में 5.8% ज्यादा केस मिले है. सबसे ज्यादा केस केरल में 1,544, महाराष्ट्र में 1494, दिल्ली में 343, कर्नाटक में 301 और हरियाणा में 148 केस मिले हैं.

देश में मिले कुल केसों में 84.77% केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. वहीं, केरल में अकेले 34.17% केस मिले हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई. अब तक देश में 5,24,701 लोगों की मौत हो चुकी है. 

देश में अब तक 5.24 लाख लोगों की मौत

भारत में अब तक कोरोना के 43181335 केस मिले चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 4518 केस सामने आए हैं. यानी कल की तुलना में 5.8% ज्यादा केस मिले है. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई. अब तक देश में 5,24,701 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 


 

Advertisement
Advertisement