एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखकर माना जा रहा है कि महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है. हालांकि इस दौरान वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अधिक चिंता का विषय है. सूत्रों की मानें तो देश के महानगरों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का फैलना 90 से 95% के बीच है. ये तेजी से देश में डेल्टा वैरिएंट की जगह ले रहा है. बच्चों में इसका प्रभाव अधिक नहीं दिखाई पड़ रहा है. ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता कम है लेकिन मामलों में वृद्धि जारी रहेगी. इसको लेकर अभी कोई अनुमान नहीं है.
एक दिन में 1.79 लाख कोरोना मामले
गौरतलब है कि एक बार फिर कोरोना का उत्पात दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. नए साल की शुरुआत के साथ ही वायरस के मामलों ने तेजी पकड़ी है. आज की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,79,723 केस सामने आए हैं. सोमवार की तुलना में 12.6% ज्यादा केस हैं. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 44,388 केस सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 146 लोगों की मौत हुई है. भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में 44,388 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 24,287 केस, दिल्ली में 22,751 , तमिलनाडु में 12,895 में, कर्नाटक में 12 हजार केस सामने आए हैं.
आज से लगेगा वैक्सीन का बूस्टर डोज
इधर वायरस के लिए वैक्सीन की तीसरी और बूस्टर डोज भी चर्चा में है. आज ही से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 से अधिक उम्र के लोग जिन्हें कोई अन्य बीमारी है, उनको वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी. अच्छी बात यह है कि इसके लिए दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसके लिए एलिजिबल लोगों के पास दो ऑप्शन रहने वाले हैं. पहला तो ये कि वे कोविन ऐप पर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. ऐप पर अब थर्ड डोज को लेकर एक अलग फीचर भी जोड़ दिया गया है, ऐसे में आसानी से अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है. दूसरा विकल्प ये है कि आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भी टीका लगवा सकते हैं. वहां भी दोबारा रेजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. हालांकि, जरूरी है कि आपको कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 9 महीने पहले लगी हो तो आप तीसरी डोज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर ये समय 9 महीने से कम हुआ है तो बूस्टर डोज अभी नहीं लगेगी.