कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए नोएडा प्रशासन भी एक्शन में आ गया है. नोएडा में जिम-स्विमिंग पूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट और होटल 50% कैपेसिटी के साथ खुल सकेंगे. नोएडा प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.
आदेश के मुताबिक, सिनेमा हॉल भी 50% क्षमता के साथ चल सकेंगे. शादियों में बंद एरिया में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. जबकि खुले स्थानों पर कुल क्षमता के 50% लोग शामिल हो सकेंगे.
दरअसल, दिल्ली में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 5481 केस मिले हैं. जबकि एक दिन पहले 4099 केस सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू समेत तमाम प्रतिबंध लगाए गए हैं. नोएडा दिल्ली से सटा हुआ है. ऐसे में ऐतिहातन तौर पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है.
नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस
नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां मंगलवार को कोरोना के 140 नए केस सामने आए थे. नोएडा में एक्टिव केस बढ़कर 597 हो गए हैं. इतना ही नहीं नोएडा में ओमिक्रॉन का भी एक केस मिल चुका है. हालांकि, मरीज अब ठीक हो चुका है. नोएडा में अब तक 11500 लोग विदेश की यात्रा करके लौटे हैं. इनमें से 2800 हाई रिस्क कंट्री से हैं. 800 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं जिनमें से अब तक 15 संक्रमित मिले हैं. एक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है.
देश में कोरोना के 58,097 केस मिले
भारत में कोरोना फिर रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक डराने वाला आंकड़ा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड केसों की संख्या में इजाफे की वजह से इतना उछाल आया है.