अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 113 दिन में 1 लाख मौतें हुईं हैं. हालांकि अब वैक्सीनेशन की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ने की रफ्तार धीमी पड़ी है.
मौतों का आंकड़ा 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 113 दिन का वक्त लगा है. इससे पहले 4 लाख से 5 लाख मौतें होने में 35 दिन ही लगे थे. मौतों की रफ्तार में कमी की वजह वैक्सीनेशन को माना जा रहा है.
रॉयटर्स के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में मई में 18,587 मौतें दर्ज हुईं जो जनवरी की तुलना में 81% कम है. जनवरी में वहां पीक आया था. अमेरिका में अब कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन अब तक सबसे ज्यादा मौतें यहीं हुई हैं.
कोवैक्सीन-स्पुतनिक पर US को भरोसा नहीं, अमेरिका में पढ़ने के लिए दोबारा लगानी होगी वैक्सीन
52 फीसदी आबादी को लगी वैक्सीन
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन (सीडीसी) के मुताबिक, अब तक 16.6 करोड़ युवा आबादी को वैक्सीन का कम से कम एक डोज दिया जा चुका है. हालांकि, अब यहां भी वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आई है.
हालांकि, वैक्सीनेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है. 2 जून को अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 20 हजार से भी कम थी, जो 24 जून 2020 के बाद सबसे कम थी. हालांकि, एक चिंता की बात ये भी है कि अब अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में ज्यादातर युवा हैं.
कुल मिलाकर, अमेरिका में मार्च के बाद से ही रोज आने वाले नए मामलों में गिरावट आ रही है. सीडीसी की मानें तो रविवार तक अमेरिका की 52% आबादी को वैक्सीन का एक डोज दिया जा चुका है.