
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए केस मिले हैं. कल की तुलना में देश में 4.8% ज्यादा केस मिले. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 4,32,05,106 मामले सामने आ चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में मिले हैं.
5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2813, केरल में 2193, दिल्ली में 622, कर्नाटक में 471 और हरियाणा में 348 केस मिले थे. देश में मिले कुल केसों में से 85% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. जबकि अकेले महाराष्ट्र में 37.09% केस मिले हैं.
कोरोना से मौतें भी बढ़ीं
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई थी. भारत में महामारी से अब तक 5,24,747 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
रिकवरी रेट 98.7% हुआ, एक्टिव केस बढ़े
भारत में रिकवरी रेट 98.7% हो गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,791 मरीज ठीक हुए. अब तक देश में कोरोना से 4,26,44,092 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस बढ़कर 36,267 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 3,769 बढ़े.
केंद्र ने राज्यों से सतर्क रहने को कहा
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है. गुरुवार को भी देश में 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से देश के सभी राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में कोरोना के नियमों का पालन कराने और टेस्टिंग व ट्रेसिंग करने के लिए भी कहा है. गुरुवार को कोरोना के 7240 मामलों में से 81 फीसदी मामले सिर्फ चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में मिले थे.