चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 19,20,618 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 1,19,687 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब वह मौत के मामले में इटली से भी आगे निकल चुका है. अमेरिका के अलावा इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन ऐसे देश हैं जहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिका में 24 घंटे में 1,500 से ज्यादा मौतें
सुपर पावर अमेरिका कोरोना की तबाही से बच नहीं पाया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में करीब 1,509 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. अमेरिका में 5,82,607 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और अबतक 23,529 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: LIVE: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, 339 लोगों की मौत
इटली में मौत का आंकड़ा 20,000 के पार
कोरोना वायरस से दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं और यहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 566 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 20,465 तक पहुंच गया है. इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,59,516 हो गई है.
स्पेन में 1,70,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है. स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 17,756 तक पहुंच गया है. कोरोना से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 547 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,268 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,70,099 तक पहुंच गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दुनिया के किस देश में अबतक कितनी मौतें
अमेरिका - 23,529
इटली - 20,465
स्पेन - 17,756
फ्रांस - 14,967
ब्रिटेन - 11,329
ईरान - 4,585
बेल्जियम - 3,903
चीन - 3,341
जर्मनी - 3,194
नीदरलैंड - 2,823
ब्राजील - 1,328
तुर्की - 1,296
स्विट्जरलैंड - 1,138
स्वीडन - 919
पुर्तगाल - 543
इंडोनेशिया - 399
ऑस्ट्रिया - 368
आयरलैंड - 365
भारत - 324
video