सोनीपत के मुरथल में प्रसिद्ध सुखदेव ढाबे पर स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों जब कोरोना टेस्ट किया तो रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया क्योंकि 65 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद कई अन्य ढाबों पर कोरोना टेस्टिंग कराई गई, जिसमें अलग-अलग ढाबों के 7 कर्मचारी संक्रमित पाए गए.
रोजाना हजारों लोग हाइवे पर सफर करते हुए इन ढाबों पर खाना खाते हैं, जिसके चलते करनाल स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग जाकर ढाबों पर काम कर रहे कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए, जिसमें एक ढाबे पर 1 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला तो मयूर ढाबे पर 4 और झिलमिल पंजाबी ढाबे पर 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले.
इन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 48 घंटे के लिए ढाबों को बंद कर दिया है. अब इन ढाबों को सैनिटाइज करवाया जाएगा.
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से और ढाबों पर जाकर भी आगे जाकर सैंपलिंग लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि पता चल सके कि कौन सा कर्मचारी पॉजिटिव है और कौनसा निगेटिव.