भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और सोमवार को यह संख्या 26.47 लाख से भी ज्यादा हो गई थी. हालांकि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और यह 19.19 लाख को पार कर गई है. हालांकि 5 राज्यों में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है.
देश में अब तक 26,47,663 कोरोना केस सामने आ चुके हैं जिसमें 19,19,842 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 6,76,900 लोग महामारी से पीड़ित हैं.
टॉप 5 में उत्तर प्रदेश
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक महामारी से सबसे ज्यादा त्रस्त राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में स्थिति अभी भी खराब है और यहां पर 1,58,705 एक्टिव केस हैं जबकि इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर है जहां पर 85,945 एक्टिव कोरोना हैं. तीसरे नंबर पर कर्नाटक है और वहां पर 81,528 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढ़ें --- दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- क्रेडिट कोई भी ले ले
तमिलनाडु चौथे नंबर पर है और यहां 54,019 तो पांचवें स्थान पर मौजूद उत्तर प्रदेश में 51,537 एक्टिव केस हैं. छठे स्थान पर बिहार है लेकिन पांचवें नंबर पर मौजूद यूपी से करीब 20 हजार कम एक्टिव केस हैं. बिहार में 31,059 एक्टिव केस हैं.
देश के 16 राज्यों में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से ज्यादा है. मध्य प्रदेश इस लिस्ट में रविवार को ही शामिल हुआ और यहां पर 10,312 एक्टिव केस है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 16 अगस्त तक देश में 3,00,41,400 सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं, जिसमें अकेले रविवार को ही 7,31,697 सैंपल टेस्ट लिए गए.