देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस के 500 के करीब मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच सरकार ने देश के 30 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण
सरकार ने जिन 30 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया उसमें 548 जिले शामिल हैं. इसके अलावा तीन राज्य ऐसे हैं जिनमें कुछ जिलों में लॉकडाउन है. इन तीन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा शामिल है. वहीं सिक्किम और मिजोरम में अभी तक किसी भी तरह का आदेश जारी नहीं किया गया.
Important Announcement : 30 States/UTs announce complete lockdown in the entire state/UT covering 548 districts #Covid_19india #CoronaUpdatesInIndi#Covid19India pic.twitter.com/iNWq6wVrzh
— PIB India (@PIB_India) March 23, 2020
यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन
कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन है. लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा, बरेली, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, पीलीभीत और मुरादाबाद जिलों को 25 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है.
हालांकि सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी. लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रेन आदि का संचालन नहीं होगा. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार एहतियात के तौर पर लॉकडाउन का कदम उठा रही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर
देश में कितने कोरोना मरीज?
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में 499 पहुंच चुकी है. इसके साथ ही 10 लोगों की भारत में कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित 44 मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है.