scorecardresearch
 

Corona case in India: भारत में थम रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 50 हजार से भी कम केस, रिकवरी रेट 97%

Corona case update in India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले बीते कई दिनों बाद 50 हजार से कम हुए हैं. कोरोना के बीते 24 घंटे में 44,877 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह शनिवार से 11% कम हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना रिकवरी रेट 97% तक पहुंचा
  • कोरोना संक्रमण से 684 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार (Coronavirus Case updates) घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 50 हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,877 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह शनिवार से 11 प्रतिशत कम हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 73,398 की गिरावट आई है. इस अवधि में 684 मौतें हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,08,665 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,591 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,15,85,711 हो गई है.

संक्रमण के घटते मामलों के बीच देशभर में रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. भारत में रविवार को कोरोना रिकवरी रेट 97.55 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

5 राज्यों में अभी भी टेंशन!

पूरे देश में कोरोना का ग्राफ बेशक से नीचे जा रहा हो, लेकिन केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान ने सरकार की टेंशन बढ़ा रखी है. आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल में 15,184 केस, महाराष्ट्र में 4,359 केस, कर्नाटक में 3,202 केस, तमिलनाडु में 2,812 केस और राजस्थान में 2,606 केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के जो मामले सामने आए हैं, उनमें से 62.76% इन्हीं 5 राज्यों से हैं. जिनमें अकेले केरल ही 33.83% नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

बिहार में हटाए गए कोरोना प्रतिबंध

बिहार सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, कोविड-19 संबंधी नए दिशा-निर्देश 14 फरवरी से लागू होंगे. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि जिन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, उनमें शादियों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति का नियम भी शामिल है. इसके अलावा स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement