scorecardresearch
 

कोरोना: देश में बढ़ रहा नए स्ट्रेन का असर, कुल केस की संख्या 58 पहुंची

यूके से आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक नए स्ट्रेन के 58 केस सामने आ चुके हैं.

Advertisement
X
कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बरकरार
कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बरकरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले
  • अबतक सामने आए केसों की संख्या 58 पहुंची

भारत में नए कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है. मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़े कुल 58 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक केस पुणे की लैब में डिटेक्ट किए गए हैं. 

बता दें कि बीते दिन देश में इन केसों की संख्या 38 थी, यानी पिछले 24 घंटे में 20 ऐसे नए मामलों का पता चला है.

ताजा अपडेट के मुताबिक, नई दिल्ली की लैब में कुल 19, पुणे की लैब में कुल 25, कोलकाता लैब में 1, हैदराबाद की लैब में 3 और बेंगलुरु की लैब में कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


गौरतलब है कि बीते दिन ही यूपी के मेरठ में चार नए मामले सामने आए थे. मेरठ में ही सबसे पहले दो साल की बच्ची में कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चला था, जो अपने परिवार के साथ यूके से लौटी थी. 

अगर तमिलनाडु की बात करें तो वहां अभी तक यूके स्ट्रेन वाले कुल चार केस मिले हैं. राज्य सरकार के मुताबिक, सभी का इलाज चल रहा है. अभी भी कुल 32 सैंपल के रिजल्ट का इंतजार है, ऐसे में राज्य सरकार ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यूके में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया था, जिसके कुछ केस भारत में भी मिले थे. ICMR ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्होंने नए स्ट्रेन से संबंधित सभी केस और उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर लिया है. हालांकि, नए मामलों का सामने आना जारी है.

Advertisement

कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत ने पहले यूके से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी थी, लेकिन केसों के पकड़ में आने के बाद अब फिर से फ्लाइट को शुरू किया जाएगा.
 

 

Advertisement
Advertisement