scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन, जानिए किस राज्य में किन कामों पर पाबंदी, किन्हें मिली है छूट?

महाराष्ट्र ने मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया है, तो यूपी-दिल्ली-पंजाब जैसे राज्यों ने पहले ही बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. कोरोना की इस लहर से बचने के लिए अभी तक किस राज्य में किस तरह की पाबंदी देखने को मिल रही है, एक नज़र डालिए...

Advertisement
X
संडे लॉकडाउन के वक्त भोपाल का नज़ारा (फोटो: PTI)
संडे लॉकडाउन के वक्त भोपाल का नज़ारा (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ सख्ती भी बढ़ी
  • महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन लागू, कई जगह पाबंदी
  • यूपी-दिल्ली-पंजाब ने भी नियमों में सख्ती की

देश में चली कोरोना वायरस की नई लहर ज्यादा खतरनाक और बड़ी है. सोमवार को भारत में 1 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच अब राज्य सरकारों को फिर से लॉकडाउन की राह पर लौटने को मजबूर कर दिया है.

Advertisement

महाराष्ट्र ने मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया है, तो यूपी-दिल्ली-पंजाब जैसे राज्यों ने पहले ही बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. कोरोना की इस लहर से बचने के लिए अभी तक किस राज्य में किस तरह की पाबंदी देखने को मिल रही है, एक नज़र डालिए...

महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन
देश में आ रहे कोरोना के नए मामलों का सबसे बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र से आ रहा है. यहां हर दिन के साथ केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में लॉकडाउन का अंदेशा पहले से ही था. लेकिन राज्य सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाया है. इसके मुताबिक, सोमवार से शुक्रवार तक रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.

मिनी लॉकडाउन के नियम... 
•    पूरे महाराष्ट्र में धारा 144 लागू. एक स्थान पर पांच लोगों के खड़े होने की मनाही. 
•    कर्फ्यू, लॉकडाउन के दौरान बिना किसी ठोस कारण के कोई बाहर ना आए. बेहद जरूरी सर्विस को मंजूरी. 
•    गार्डन, पार्क, बीच समेत अन्य पब्लिक प्लेस हर रोज़ रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगी.
•    बड़े बाजारों को 30 अप्रैल तक बंद किया गया. ग्रोसरी, मेडिकल, सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. 
•    बेहद जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी. 
•    ऑटो में दो सवारी को मंजूरी, बसों आधी क्षमता में चलेंगी.
•    सैलून, थियेटर, पार्लर, क्लब, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क पूरी तरह से बंद. 
•    धार्मिक स्थलों को बंद किया गया, सिर्फ वहां रहने वाले लोग पूजा कर सकेंगे. 
•    दसवीं, बारहवीं को छोड़ सभी स्कूल-कॉलेज बंद. कोचिंग क्लास पर भी पाबंदी. 
•    फिल्म शूटिंग को मंजूरी. भीड़ का जुटना मंजूर नहीं, हर किसी का RT-PCR टेस्ट जरूरी.
•    एक सोसाइटी में पांच केस मिलने पर पूरी सोसाइटी सील, कंटेनमेंट जोन घोषित.  

Advertisement

महाराष्ट्र के अलावा और कहां पर है पाबंदी ? 
•     दिल्ली में किसी शादी में 100 से अधिक लोग नहीं आ सकेंगे. 30 अप्रैल तक यही नियम लागू किया जाएगा. 
•    उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद में स्पोर्ट्स क्लब, जिम, ग्राउंड को बंद करने का फैसला लिया गया. गाजियाबाद में तो मॉल, सिनेमा हॉल, होटल को बंद किया जा रहा है. 
•    राजस्थान के जयपुर में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स 19 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद. जिम, स्वीमिंग पूल पर भी पाबंदी लगाई गई. 
•    किसी भी दूसरे राज्य से राजस्थान में आने पर RT-PCR टेस्ट जरूरी. क्लास 1 से 9 तक के सभी स्कूल बंद. अगर डीएम चाहे तो अपने इलाकों में जरूरत के हिसाब से नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं. जिन दुकानों ने गाइडलाइन्स को तोड़ा उन्हें 72 घंटे के लिए सील कर दिया जाएगा. 
•    जम्मू में भी अगले हफ्ते से नौवीं तक के सभी स्कूलों को बंद किया गया है. राज्य में RT-PCR की टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर है. 
•    हरियाणा में इनडोर कार्यक्रम में सिर्फ 50 फीसदी लोग आ सकते हैं. बाहर किसी कार्यक्रम में 500 से अधिक जुटने पर पाबंदी. 
•    असम में एंट्री के लिए अब मुंबई, बेंगलुरु से आने वाले लोगों को टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. 
•    मध्य प्रदेश में पहले से ही रविवार को लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसके अलावा बीते दिनों रतलाम, छिंदवाड़ा में लॉकडाउन लगा दिया गया, जहां सिर्फ जरूरी सर्विस को इजाजत है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार को भारत में एक लाख से अधिक केस आए हैं. इनमें 57 हजार के करीब केस महाराष्ट्र में आए हैं. इनके अलावा दिल्ली, यूपी, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात जैसे राज्यों में भी मामलों की रफ्तार बढ़ने लगी है. 
 

 

Advertisement
Advertisement