scorecardresearch
 

New Year के जश्न में कोरोना न डाल दे खलल... जान लीजिए दिल्ली-हिमाचल से गोवा तक कहां कितनी सख्ती?

चीन में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट पर आ गई हैं. हालांकि, भारत में पिछले 24 घंटे में 157 केस सामने आए हैं. इसके बावजूद फेस्टिव सीजन को देखते हुए कर्नाटक में न्यू ईयर का जश्न सिर्फ रात 1 बजे तक मनाने की इजाजत दी गई है. वहीं, केरल में लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई है.

Advertisement
X
कोलकाता की सड़कों पर क्रिसमस मनाने उमड़ा जनसैलाब (फोटो- पीटीआई)
कोलकाता की सड़कों पर क्रिसमस मनाने उमड़ा जनसैलाब (फोटो- पीटीआई)

चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना के बढ़ते केसों ने भारत में भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना ने लगातार तीसरे साल ऐसे वक्त पर दस्तक दी है, जब लोग क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मना रहे हैं या तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, फेस्टिव सीजन को देखते हुए केंद्र समेत राज्यों की सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं. कर्नाटक में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, तो वहीं, दिल्ली से चेन्नई तक एयरपोर्ट पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पर जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो दिल्ली, महाराष्ट्र, गोवा से लेकर कर्नाटक और केरल तक कोरोना गाइडलाइन को जान लीजिए. ताकि आपके जश्न में कोरोना किसी भी तरह से कोई खलल न डाल सके. 

Advertisement

हिमाचल में कोविड को लेकर अलर्ट

क्रिसमस से ही हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. आलम ये है कि शिमला, धर्मशाला समेत कई शहरों में लगभग सभी होटल लगभग फुल हैं. प्रशासन ने कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की है. इसके अलावा सैलानियों की बढ़ती संख्या के चलते कोरोना के खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने सभी जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए. सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क का इस्तेमाल करें.इसके साथ ही सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था का रिव्यू करने के आदेश भी जारी किया है.  

उत्तराखंड में टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश

न्यू ईयर पर लोग पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने कहा है कि किसी को भी हल्के लक्षण होने पर उसकी जांच की जाए. कोई भी अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए. इतना ही नहीं सरकार ने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया है. सरकार ने एयरपोर्ट पर भी कोरोना जांच कराने के लिए कहा है. 
 

Advertisement


 
गोवा में 2 जनवरी तक नहीं लगेगा प्रतिबंध

गोवा में न्यू ईयर पर बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने जाते हैं. ऐसे में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया है कि राज्य में 2 जनवरी तक किसी भी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य में 3 जनवरी को बैठक कर कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी और उचित कदम उठाए जाएंगे. हालांकि, उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के निर्देशों का पालन करेगी. 

कर्नाटक में सिर्फ 1 बजे तक मन सकेगा जश्न

कोरोना को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, स्कूलों, कॉलेज, मॉल, बार, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट में मास्क अनिवार्य किया गया है. हालांकि, राज्यभर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सिर्फ रात 1 बजे तक ही जश्न मनाया जा सकेगा. वहीं, राज्य के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के आदेश दे दिए गए हैं. 
 
महाराष्ट्र में 5 पॉइंट प्रोग्राम पर फोकस

महाराष्ट्र सरकार ने सभी निकायों को टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को 5 पॉइंट प्रोग्राम फॉलो करने के आदेश दिए हैं. राज्य में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

केरल में मास्क पहनने की अपील

कई देशों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए केरल में सभी पॉजिटिव केसों की जिनोम सिक्वेंसिंग के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही केरल सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है. हालांकि, अभी यहां मास्क अनिवार्य नहीं हुआ है. 

 

दिल्ली में कोरोना से निपटने की तैयारियां तेज

दिल्ली में सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियां करने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली सरकार के अधिकारी सरकारी अस्पतालों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे. इतना ही नहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों के टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली सरकार के पोर्टल पर मंगलवार से डेटा अपडेट किया जाएगा. दिल्ली सरकार वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए डोर टू डोर अभियान भी शुरू करेगी. 

 

 

Advertisement
Advertisement