कोरोना वायरस का संकट भारत में लगातार बढ़ रहा है. इस बीच ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया गया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार वाहनों की आवाजाही बढ़ रही था, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा की दृष्टि से यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण
यमुना एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में आगरा से नोएडा को जोड़ता है. ऐसे में अब यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद किए जाने के बाद सिर्फ आपातकालीन वाहनों को अनुमति दी जाएगी. कोरोना के संकट को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे से पुलिस वाहन और एंबुलेंस को जाने की अनुमति होगी. आम वाहन इस रास्ते से नहीं जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर
यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन
कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन है. लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा, बरेली, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, पीलीभीत और मुरादाबाद जिलों को 25 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. कोरोना का संक्रमण इन जिलों से बाहर पांव ना पसारे इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में 499 पहुंच चुकी है. इसके साथ ही 10 लोगों की भारत में कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.