scorecardresearch
 

Corona: अभी दिल्ली में येलो अलर्ट ही रहेगा लागू, पाबंदियों का करना होगा पालन

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में डीडीएमए की मीटिंग में फैसला हुआ है कि अभी कुछ दिन तक येलो अलर्ट ही रहेगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
  • कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने लगाए प्रतिबंध

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत येलो अलर्ट ही लागू रहेगा. ये फैसला DDMA की मीटिंग में हुआ. हालांकि, आने वाले दिनों में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों, हॉस्पिटल बेड्स की ऑक्यूपेंसी को देखते हुए अन्य पाबंदियों पर फैसले लिए जाएंगे. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमाम प्रतिबंधों का भी ऐलान किया था. 

दिल्ली में अभी ये प्रतिबंध लागू

दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है जबकि दिल्ली मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता पर संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये गए हैं. शादी और अंतिम संस्कार के लिए 20 लोगों की अनुमति दी गई है. 'येलो अलर्ट' के तहत सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहारी आयोजनों से जुड़े अन्य सभी प्रकार के जमावड़े पर रोक रहेगी.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस के मंगलवार को 496 केस सामने आए हैं. इतना ही नहीं राजधानी में ओमिक्रॉन के 63 केस मिले थे. ये एक दिन में मिले अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं. इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के 167 केस सामने आ चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement