scorecardresearch
 
Advertisement

Corona virus Omicron Live Updates: 24 घंटे में 3.31 लाख नए कोविड केस मिले, दिल्ली में 45 मौतें

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जनवरी 2022, 10:50 PM IST

Corona virus and Omicron in India:  देश में बीते दिन यानी शनिवार को 3 लाख 31 हजार 372 नए कोरोना संक्रमित मिले. इस दौरान 258,320 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 520 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल देश में 21.44 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

OMICRON OMICRON

Corona virus and Omicron in India:  देश में बीते दिन यानी शनिवार को 3 लाख 31 हजार 372 नए कोरोना संक्रमित मिले. इस दौरान 258,320 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 520 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल देश में 21.44 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. उधर, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से 45 मौतें दर्ज की गई हैं. यह आंकड़ा तीसरी लहर में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा है.  बता दें कि 5 जून 2021 को 48 मरीजों की मौतें हुई थीं.  वहीं,  शनिवार शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के 46,393 नए केस निकले हैं.

10:50 PM (3 वर्ष पहले)

कैलाश विजयवर्गीय भी हुए कोरोना पॉज़िटिव

Posted by :- Parul Chandra

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके संक्रमित होने की जानकारी दी.

 

10:28 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के 40,805 नए मामले सामने आए

Posted by :- Parul Chandra

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 40,805 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2,93,305 पर पहुंच गई है. रविवार को 27,377 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. खास बात यह रही कि रविवार को यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के कोई नया मामला सामने नहीं आया. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 2759 मरीज सामने आ चुके हैं.

 

7:46 PM (3 वर्ष पहले)

जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 6,253 नए मामले सामने आए, 7 लोगों की मौत

Posted by :- Parul Chandra

जम्मू और कश्मीर में, रविवार कोरोना के 6,253 नए मामले सामने आए हैं. जम्मू में 1,754 और कश्मीर में 4,499 मामले सामने आए हैं. साथ ही, कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में कोरोना के कुल एक्टिव केस 42,866 हैं.

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉज़िटिव

Posted by :- Parul Chandra

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. वे इस वक्त हैदराबाद में हैं. उन्होंने खुद को एक सप्ताह के लिए आइसोलेट कर लिया है. उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि पिछले दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी आइसोलेट हो जाएं और अपनी जांच करवा लें. 

 

Advertisement
3:45 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में तीसरे रविवार को भी पूर्ण लॉकडाउन, रोजाना के मामले 30,000 तक पहुंचे

Posted by :- Parul Chandra

तमिलनाडु में कोरोना के दैनिक मामले 30,000 तक पहुंच गए हैं. 22 जनवरी को, तमिलनाडु से 30744 मामले सामने आए, जिसमें चेन्नई में 6452, कोयंबटूर में 3886 और चेंगलपट्टू में एक ही दिन में 2377 मामले दर्ज किए गए. जबकि, 23372 मामले ऐसे भी थे जो ठीक होकर घर चले गए. वहीं, 33 लोगों की मौत भी हुई.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और रविवार को कुल तालाबंदी लागू कर दी है.

9:49 AM (3 वर्ष पहले)

24 घंटों में आए कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले

Posted by :- Mrinal Sinha

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा कल के मुकाबले 4,171 कम है. इस दौरान 525 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं 24 घंटों में 2,59,168 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं.

9:01 AM (3 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर में आए कोरोना के 6,568 नए मामले, 7 की मौत

Posted by :- Mrinal Sinha

जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंंटों में 6,568 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 7 लोगों की मौत भी हुई है.

7:43 AM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में 89233 केस एक्टिव, जयपुर में रोज 3000 से ज्यादा मामले निकल रहे

Posted by :- neeraj choudhary

राजस्थान में शनिवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना के 14829 मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 17  मौतों की भी पुष्टि हुई. जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर में ही हर दिन कोरोना के 3000-3500 मामले आ रहे हैं, इस समय कोरोना अपने पीक पर है. हम कोशिश कर रहे हैं कि 31 जनवरी तक सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लग जाए. बता दें कि राज्य में 89233 केस एक्टिव हैं.

Advertisement
Advertisement