Corona virus and Omicron in India: देश में कोरोना का ग्राफ जो थोड़ा नीचे आ रहा था वह फिर ऊपर चला गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले आए हैं. यह कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कहा कि कोरोना वायरस को समाप्त करना संभव नहीं है क्योंकि ये पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. 94 वर्षीय बादल को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने चुनावी माहौल में हाल के दिनों में कई पार्टी नेताओं, आम लोगों, मीडियाकर्मियों और इनेलो महासचिव और विधायक एलानाबाद के विधायक अभय चौटाला से मुलाकात की थी.
देश में कोरोना के मामले एक दिन बाद फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन बुधवार को फिर से इनमें उछाल आ गया है. पिछले 24 घंटे कोरोना के 306570 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 463 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. वहीं, 92,322 एक्टिव केस बढ़े हैं. अब देश के कुछ एक्टिव मामलों की संख्या 1917132 तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 17,776 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 20,532 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 98,238 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 95,293 लोग होम आइसोलेशन में हैं. यहां एक दिन में कुल 2,30,753 सैंपल्स की जांच की गई थी.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,776 नए मामले सामने आए हैं. कल तक 15-18 आयु वर्ग की 45% आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई है और 40% से अधिक पात्र आबादी को 'एहतियाती खुराक' दी गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 98,238 हैं.
देश में कोरोना के मामले एक दिन बाद फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन मंगलवार को फिर से इनमें उछाल आ गया है. पिछले 24 घंटे कोरोना के 2.82 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सोमवार की तुलना में ये 19 फीसदी ज्यादा हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
केरल में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने तिरुवनंतपुरम में मनक्कड़ के वोकेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में 15-18 साल के बच्चों के लिए चल रहे वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा, "अब तक 15-18 साल के बच्चों में 55% बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है." |
कर्नाटक में सीएम बसवराज बोम्मई ने कड़ा आदेश दिया है. इसमें मुख्य सचिव को कहा गया है कि कोविड नियम तोड़ने वाले सभी लोगों पर केस दर्ज हो. विधायक या किसी को भी इससे छूट नहीं होगी. बता दें कि कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी ने मास्क पहनने से इनकार किया था.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले आए और 1,88,157 रिकवरी हुईं और 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में आज कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे।
कोरोना के सक्रिय मामले: 18,31,000
कुल रिकवरी: 3,55,83,039
कुल मौतें: 4,87,202
कुल वैक्सीनेशन: 1,58,88,47,554
ओमिक्रॉन के कुल मामले: 8,961
सुप्रीम कोर्ट में कोविड संक्रमित जजों की संख्या 10 हुई. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन बेंच नहीं बैठेंगी. कोर्टकर्मियों का पॉजेटिविटी रेट भी 30 फीसदी से अधिक हुआ. (इनपुट - संजय शर्मा)
मसूरी के एलबीएस अकादमी में 84 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमएस डॉक्टर यतीन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए ट्रेनी अधिकारियों की देहरादून के रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग की गई थी. सभी ट्रेनी अधिकारियों को अकादमी में ही आइसोलेट कर दिया गया है.