scorecardresearch
 
Advertisement

Corona virus Omicron Live Updates: यूपी में पिछले 24 घंटे में 17,776 नए कोरोना मरीज

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 जनवरी 2022, 12:18 AM IST

Corona virus and Omicron in India: देश में कोरोना का ग्राफ जो थोड़ा नीचे आ रहा था वह फिर ऊपर चला गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले आए हैं. यह कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे.

कोरोना के मामलों में कमी कोरोना के मामलों में कमी

Corona virus and Omicron in India: देश में कोरोना का ग्राफ जो थोड़ा नीचे आ रहा था वह फिर ऊपर चला गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले आए हैं. यह कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कहा कि कोरोना वायरस को समाप्त करना संभव नहीं है क्योंकि ये पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं.

12:18 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल हुए कोरोना संक्रमित

Posted by :- neeraj choudhary

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. 94 वर्षीय बादल को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  उन्होंने चुनावी माहौल में हाल के दिनों में कई पार्टी नेताओं, आम लोगों, मीडियाकर्मियों और इनेलो महासचिव और विधायक एलानाबाद के विधायक अभय चौटाला से मुलाकात की थी.

9:41 PM (3 वर्ष पहले)

देश में 24 घंटे के भीतर सामने आए कोरोना के 3 लाख से ज्यादा केस, 463 मौतें

Posted by :- neeraj choudhary

देश में कोरोना के मामले एक दिन बाद फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन बुधवार को फिर से इनमें उछाल आ गया है. पिछले 24 घंटे कोरोना के 306570 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 463 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. वहीं, 92,322 एक्टिव केस बढ़े हैं. अब देश के कुछ एक्टिव मामलों की संख्या 1917132 तक पहुंच गई है.  

7:20 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के 17,776 नए केस, कुल 98,238 एक्टिव मामले

Posted by :- neeraj choudhary

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 17,776 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 20,532 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 98,238 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 95,293 लोग होम आइसोलेशन में हैं. यहां एक दिन में कुल 2,30,753 सैंपल्स की जांच की गई थी.  

3:30 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में पिछले 24 घंटे में 17,776 नए कोरोना मरीज

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,776 नए मामले सामने आए हैं. कल तक 15-18 आयु वर्ग की 45% आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई है और 40% से अधिक पात्र आबादी को 'एहतियाती खुराक' दी गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 98,238 हैं.

Advertisement
2:15 PM (3 वर्ष पहले)

इन 10 राज्यों में तेज हो रहा संक्रमण

Posted by :- Vishnu Rawal

देश में कोरोना के मामले एक दिन बाद फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन मंगलवार को फिर से इनमें उछाल आ गया है. पिछले 24 घंटे कोरोना के 2.82 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सोमवार की तुलना में ये 19 फीसदी ज्यादा हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

केरल में 15-18 साल के 55% बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगी

Posted by :- Vishnu Rawal
केरल में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने तिरुवनंतपुरम में मनक्कड़ के वोकेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में 15-18 साल के बच्चों के लिए चल रहे वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया.  उन्होंने कहा, "अब तक 15-18 साल के बच्चों में 55% बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है."
10:30 AM (3 वर्ष पहले)

मंत्री का मास्क पहनने से इनकार, कर्नाटक CM का कड़ा आदेश, दर्ज होगा केस

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक में सीएम बसवराज बोम्मई ने कड़ा आदेश दिया है. इसमें मुख्य सचिव को कहा गया है कि कोविड नियम तोड़ने वाले सभी लोगों पर केस दर्ज हो. विधायक या किसी को भी इससे छूट नहीं होगी. बता दें कि कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी ने मास्क पहनने से इनकार किया था.

9:23 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 82 हजार से ज्यादा केस

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले आए और 1,88,157 रिकवरी हुईं और 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में आज कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे।

कोरोना के सक्रिय मामले: 18,31,000

कुल रिकवरी: 3,55,83,039

कुल मौतें: 4,87,202

कुल वैक्सीनेशन: 1,58,88,47,554

ओमिक्रॉन के कुल मामले: 8,961

8:02 AM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में कोविड संक्रमित जजों की संख्या 10 हुई, कोर्टकर्मियों में संक्रमण दर 30% हुई

Posted by :- Vishnu Rawal

सुप्रीम कोर्ट में कोविड संक्रमित जजों की संख्या 10 हुई. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन बेंच नहीं बैठेंगी. कोर्टकर्मियों का पॉजेटिविटी रेट भी 30 फीसदी से अधिक हुआ. (इनपुट - संजय शर्मा)

Advertisement
6:28 AM (3 वर्ष पहले)

84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित

Posted by :- Kunal kaushal

मसूरी के एलबीएस अकादमी में 84 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमएस डॉक्टर यतीन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए ट्रेनी अधिकारियों की देहरादून के रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग की गई थी. सभी ट्रेनी अधिकारियों को अकादमी में ही आइसोलेट कर दिया गया है.
 

Advertisement
Advertisement