अरब सागर में स्थित देश का लक्षद्वीप द्वीप समूह इलाका सोमवार तक कोरोना वायरस की चपेट से बचा रहा. सोमवार को पहली बार यहां कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आया. इस तरह देश में कोरोना महामारी का पहला मामला सामने आने के लगभग एक साल बाद लक्षद्वीप में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी के अनुसार भारतीय रिजर्व बटालियन से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति 3 दिसंबर को कोच्चि से पानी के रास्ते लक्षद्वीप द्वीप समूह की राजधानी कवरत्ती के लिए रवाना हुआ था. वह 4 जनवरी को कवरत्ती पहुंचा. बाद में सोमवार को कोविड-19 टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया.
देखें आजतक लाइव टीवी
31 लोगों के संपर्क में आया
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह व्यक्ति कुल 31 लोगों के साथ प्राथमिक संपर्क में आया. इनमें से 13 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 4 में अंदर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए, जबकि बाकी के अंदर कोई लक्षण नहीं देखे गए. सभी 13 संक्रमित व्यक्ति भारतीय रिजर्व बटालियन से संबंध रखते हैं. अधिकारियों ने उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है.
बटालियन में रसोइया है पहला शख्स
कवरत्ती में कोविड संक्रमित पाया गया पहला शख्स भारतीय रिजर्व बटालियन में रसोइया का काम करता है. उसे कवरत्ती के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि लक्षद्वीप प्रशासन ने दो हफ्ते पहले ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल में बदलाव किया था. प्रशासन ने कोच्चि से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य क्वारनटीन की शर्तों को हटा दिया था.
किए जा रहे सुरक्षा के सारे उपाय
अधिकारियों ने बताया कि वायरस को फैलने से रोकने के सारे उपाय किए जा रहे हैं. संपर्क में आए लोगों को अलग रहने की सलाह दी गयी है. जगह-जगह डिस्इन्फैक्शन किया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश में आंतरिक आवागमन को सस्पेंड कर दिया गया है.
इसके अलावा अब लक्षद्वीप की यात्रा करने से पहले व्यक्ति को 48 घंटे पहले की कोविड आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.