scorecardresearch
 

PM मोदी बोले- यूरोप में केस बढ़ना हमारे लिए चेतावनी, तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम मोदी ने केरल, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की. पीएम ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर एक बार फिर चेताया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PIB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट पर पीएम मोदी की मीटिंग
  • महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों के सीएम शामिल
  • तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं: PM मोदी

कोरोना वायरस संकट (Corona Crisis) को लेकर आज (शुक्रवार) फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम के साथ इस मीटिंग में तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शामिल हुए. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर बढ़ना चिंता का विषय है, हम तीसरी लहर (Third Wave) के मुहाने पर खड़े हैं ऐसे में सतर्कता बरतनी होगी. 

Advertisement

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी राज्य सरकारों ने इस संकट के वक्त में एक-दूसरे से सीखने का प्रयास किया है. हम इस वक्त ऐसे मोड़ पर हैं, जहां तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते के करीब 80 फीसदी केस इन्हीं 6 राज्यों (आज मीटिंग में शामिल) से हैं. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल में बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं, ये सब दूसरी लहर के पहले वाले लक्षण हैं. हमें एक बार फिर टेस्ट, ट्रैक और टीका के रणनीति पर आगे बढ़ना होगा. 

यूरोप में केस बढ़ना चिंता का विषय...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां वैक्सीनेशन काफी अहम है. टेस्टिंग में सबसे अधिक RT-PCR तकनीक पर ज़ोर देना चाहिए. सभी राज्यों में आईसीयू बेड्स, टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए फंड दिया जा रहा है. केंद्र ने 23 हजार करोड़ का फंड दिया है, इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए पूरी तैयारी करनी होगी. पिछले दो हफ्तों में यूरोप के देशों में कोरोना बढ़ रहे हैं, अमेरिका में भी केस बढ़ रहे हैं. ये हमारे लिए चेतावनी है. पीएम मोदी ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर भीड़ लगने से रोकना होगा. 

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच हाल ही के दिनों में ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी बड़ी बैठक है. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की थी.

आपको बता दें कि देश में अभी भी कोरोना के करीब साढ़े चार लाख एक्टिव केस हैं. केरल और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं, जहां सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. दोनों ही राज्यों में एक-एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. इनके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड चिंता बढ़ा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement