कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन (Omicron in India) वैरिएंट ने अब डराना शुरू कर दिया है. ओमिक्रॉन के चलते देश में तीसरी लहर की आहट भी शुरू हो गई है. इस बीच नए साल के जश्न को लेकर कई राज्यों और शहरों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.
मुंबई
मुंबई में बीते दिन कोरोना के 2,510 नए मामले सामने आए. इसे देखते हुए अब प्रशासन ने मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. इसके साथ ही नए साल के जश्न मनाने पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर भी रोक रहेगी. रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिजॉर्ट और क्लब में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक कोई पार्टी नहीं होगी. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी आदि पर भीड़ न लगाएं.
दिल्ली
दिल्ली की बात करें फिलहाल तो रेस्टोरेंट और बार खुले हैं लेकिन 50 प्रतिशत लोगों की एक सीमा तय कर दी गई है. ये रात में 10 बजे तक बंद भी हो जाएंगे. रात में 10 बजे कर्फ्यू शुरू होने से पहले आप घर पहुंच जाए, इतना समय लेकर चलिए. रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के कारण गैर-जरूरी आवाजाही पर रोक है. दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ के तहत कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे. अधिकारियों का कहना है कि नई पाबंदियों पर निर्णय लेने से पहले अधिकारी कुछ समय के लिए स्थिति की निगरानी करेंगे.
हैदराबाद
हैदराबाद में नए साल की पार्टी के दिशा-निर्देशों में बाहरी ईवेंट्स के लिए डीजे की अनुमति नहीं है. साथ ही बार और रेस्तरां में कोई लाइव बैंड आयोजित नहीं किया जाना चाहिए. म्यूजिक प्रोग्राम की आवाज किसी परिसर के बाहर नहीं सुनाई पड़ना चाहिए, पड़ोसियों की किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत 45 डेसिबल के न्वाइस लेवल का सख्ती से पालन किया जाएगा.
कोलकाता
कोलकाता में नए साल के जश्न पर भी सरकार कोई पाबंदी नहीं लगाएगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार लोगों को नए साल में जाने से कैसे रोक सकती है. ममता ने आज यह बातें गंगासागर से कोलकाता जाने के दौरान हेलीपैड पर कहीं. ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं खास तौर पर कोलकाता में. सबसे ज्यादा यूनाइटेड किंगडम से आ रही फ्लाइट से ओमिक्रोन वेरिएंट के यात्री आ रहे हैं. केंद्र सरकार को इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है और जिन देशों से ज्यादा संक्रमित यात्री आ रहे हैं उनको लेकर कदम उठाने की जरूरत है.