scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस की दस्तक, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट संक्रमित

तिहाड़ जेल नंबर-7 के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पिछली 22 मई को जेल सुपरिटेंडेंट ने अपना टेस्ट करवाया था.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई)
तिहाड़ जेल (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई)

Advertisement

  • तिहाड़ जेल में कोरोना का संक्रमण
  • असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच दिल्ली की जेलों में भी कोरोना वायरस दस्तक दे रहा है. रोहिणी जेल के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण तिहाड़ जेल तक पहुंच चुका है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तिहाड़ जेल नंबर-7 के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. 22 मई को जेल सुपरिटेंडेंट ने अपना टेस्ट करवाया था. आम्रपाली अस्पताल में 24 मई को रिजल्ट आया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जेल सुपरिटेंडेंट तिहाड़ जेल के रेजिडेंट कॉम्प्लेक्स में रहते हैं. वहीं जेल का एक स्टाफ उनके क्लोज कॉन्टेक्ट में था और पांच कैजुअल कॉन्टेक्ट में थे. जिसमें दो जेल स्टाफ और तीन कैदी हैं. इनमें एक क्लोज कॉन्टेक्ट वाले स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

रिपोर्ट आने तक स्टाफ को होम क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके अलावा दो कैजुअल कॉन्टेक्ट वाले जेल स्टाफ को भी होम क्वारनटीन किया गया है. वहीं तीन कैदी जो कैजुअल कॉन्टेक्ट में थे, उन तीनों को आइसोलेशन बैरक में रखा गया है. वहीं नौ रेसिडेंट कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोगों को सेल्फ होम क्वारनटीन में भेजा गया है. साथ ही उन लोगों को ड्यूटी पर आने के लिए मना कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement