scorecardresearch
 

7 सितंबर से एक बार फिर दौड़ेगी मेट्रो, यात्रियों को इन नियमों का करना होगा पालन

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे पास के अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा.

Advertisement
X
7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो की सेवा (फाइल फोटो)
7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो की सेवा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जारी की SOP
  • 7 सितंबर से शुरू हो रही है मेट्रो सेवा
  • बिना लक्षण वाले ही कर सकेंगे मेट्रो में यात्रा

अनलॉक-4 के तहत देश में मेट्रो की सेवा चरणबद्ध तरीके से 7 सितंबर से शुरू जाएगी. केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को अनलॉक-4 में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर एसओपी जारी की. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एक से अधिक लाइन वाली मेट्रो सेवाओं को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही सफर की इजाजत होगी. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे पास के अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा. 

हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि टोकन/पेपर स्लिप टिकट का उपयोग सैनिटाइजेशन के साथ किया जाएगा. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन स्टेशन को लेकर फैसला ले सकते हैं. यात्रियों को कम से कम सामान के साथ यात्रा करने की सलाह दी जाएगी. 

मेट्रो के लिए होगा ये SOP

मेट्रो रेल के लिए SOP पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में मेट्रो स्टेशन नहीं खुलेंगे. बिना मास्क के मेट्रो स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी. बिना लक्षण वाले लोगों को ही सफर करने की इजाजत होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर रखे जाएंगे. लोगों को स्मार्ट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा. दिल्ली, नोएडा, चेन्नई, कोलकाता मेट्रो ने अपना SOP तैयार कर लिया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र ने मेट्रो चलाने पर अभी फैसला नहीं लिया है.  

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्लेटफॉर्म, मेट्रो के अंदर भीड़भाड़ न हो, इसका पालन करना होगा. समय-समय पर पूरे स्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा.एसी में फ्रेश एयर की मात्रा बढ़ाई जाएगी. मेट्रो में सुरक्षित सफर के लिए विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सरकार को लगा कि भीड़ ज्यादा हो रही है, सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है तो समीक्षा की जाएगी. दिल्ली मेट्रो में सिर्फ स्मार्ट कार्ड ही चलेगा और कैशलेस तरीके से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement