scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में 26133 नए मामले, 24 घंटे में 682 मरीजों की मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हुई है.इसके अलावा बिहार  में 96, यूपी में 41 डॉक्टरों की कोरोना के चलते मौत हुई है.आंध्र प्रदेश में 26, असम में 3, गुजरात में 31, गोवा में 2, हरियाणा में 2, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों की जान गई है.

Advertisement
X
देश में कोरोना वायरस महामारी का संकट जारी है. (फाइल फोटो)
देश में कोरोना वायरस महामारी का संकट जारी है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली और बिहार में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत
  • दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत: IMA
  • एक दिन में यूपी में 3.07 लाख टेस्ट

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2260 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 182 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 63155 टेस्ट किए गए हैं. यहां संक्रमण दर 3.58% हो गई है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 31308 है.

Advertisement

महाराष्ट्र में 682 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 26133 नए कोरोना केस सामने आए और इस दौरान 682 लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे में 40,294 मरीज ठीक भी हुए. रिकवरी रेट बढ़कर हो गया है. 

आंध्र प्रदेश में 19,981 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,981 नए मामले सामने आए और 118 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. इस दौरान 18,336 रिकवरी भी दर्ज की गई. प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 15,62,060 हो गए हैं, जिनमें एक्टिव केस 2,10,683 हैं. अबतक कुल 10,022 लोगों की मौत हो चुकी है. 

अस्पतालों के ऑडिट की मांग
ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने कई निजी अस्पतालों के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद, पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ऐसे निजी अस्पतालों के ऑडिट की मांग की है, जो कोरोना काल में ओवर चार्ज कर रहे हैं. 

Advertisement

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित 
उत्तराखंड सरकार ने पूरे प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. प्रदेश में लगातार बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. स्वास्थ सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. 

लखनऊः AAP ने खोला ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की शुरुआत की है. इस दौरान जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है वह दिए गए नंबर पर काल करके ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर ले सकते हैं और जरूरत के बाद वापस कर सकते हैं. 

राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुताबिक इस दौरान लखनऊ में 13 मशीनें लाई गई हैं. कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर काल करके ऑक्सीजन मशीन ले सकता है. आम आदमी पार्टी ये सेवा निःशुल्क दे रही है. ये मशीन एक घंटे में करीब 10 लीटर ऑक्सीजन बनाती रहेगी. ये मशीन 80 हजार रुपये की है.

राजस्थानः 114 चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र जारी

राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा विभाग में राजस्थान लोकसेवा आयोग से चयनित 114 असिस्टेंट प्रोफेसर के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि 25 फैकल्टी में कुल 114 विशेषज्ञ चिकिसकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. ये चिकित्सक प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में नियुक्त किए गए है. 15 दिन में ज्वाइनिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

मेडिसिन किट का वितरण

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने ट्रांसजेंडर लोगों के घर जाकर कोविड-19 से बचाव के लिए मेडिसिन किट का वितरण किया. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ट्रांसजेंडर लोगों के घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें राशन पैकेट उपलब्ध कराए गए. जिले में करीब 500 ट्रांसजेंडर हैं.

वैक्सीन क्यों विदेश भेजी वाले पोस्टर को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि "वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी" के पोस्टर लगाने वाली कांग्रेस सरकार खुद राज्य की 11.5 लाख वैक्सीन खुराक बर्बाद कर देती है. जान से खेलने वालों के लिए ये आपदा बस एक राजनीतिक अवसर है. न कोई जिम्मेवारी, न कोई संवेदना, बस सत्ता लोभ.

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देशभर में जारी है. कोरोना संकट में लोगों की ढाल बने डॉक्टरों की भी जान गई है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हुई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हुई है.

इसके अलावा बिहार में 96, यूपी में 41 डॉक्टरों की कोरोना के चलते मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 26, असम में 3, गुजरात में 31, गोवा में 2, हरियाणा में 2, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों की जान गई है. सबसे कम पंजाब और पुडुचेरी में है. यहां एक-एक डॉक्टर की मौत हुई है. झारखंड में भी आईएमए ने दूसरी लहर में मारे गए डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है.

Advertisement

कांग्रेस  अध्यक्ष का पीएम मोदी को पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार ने हाल ही में राज्य सरकारों से कहा है कि वो म्यूकोरमाइकोसिस को महामारी घोषित कर दें. इसका मतलब यह है कि म्यूकोरमाइकोसिस को ट्रीट करने के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और सप्लाई होनी चाहिए. साथ ही जरूरतमंद लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाना चाहिए.

उन्होंने आगे लिखा है कि  Liposomal Amphotericin-B म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज के लिए जरूरी है. हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि बाजार में इसकी किल्लत है. इसके अलावा यह बीमारी अयुष्मान भारत योजना और अन्य स्वास्थ्य बीमा में भी शामिल नहीं की गई है. मैं आपसे अनुरोध करना चाहती हूं कि इस संदर्भ में तत्काल एक्शन लें जिससे की ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इलाज  दिलाया जा सके.

यूपी में रिकॉर्ड टेस्टिंग

उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना की रिकॉर्ड टेस्टिंग हुई है. एक दिन में यूपी में 3.07 लाख टेस्ट किए गए हैं. ऐसा करने वाला यूपी पहली राज्य बना है. यूपी में राहत की बात यह है कि टेस्टिंग बढ़ने के बाद भी सूबे में नए मामलों में कमी देखी गई है. यूपी में टोटल एक्टिव केस की संख्या एक लाख से नीचे आ गई है.

Advertisement

यूपी में 21 दिनों के भीतर 2.15 लाख केस घटे हैं. इसके साथ ही 4 करोड़ 65 लाख टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है. इसके अलावा यूपी सबसे ज्यादा नौजवानों को वैक्सीन का सुरक्षा कवर देने वाला पहला राज्य बन गया है. यहां18 से 44 साल की उम्र के 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

तमिलनाडु में लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार 

तमिलनाडु के सीएम ने शनिवार को डॉक्टरों और विशेषज्ञों संग बैठक की. सूत्रों के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने उन्हें लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सूबे में लॉकडाउन बढ़ाने और इसे और सख्त करने से आगे परिणाम और बेहतर नजर आएंगे. इस मीटिंग के बाद सीएम विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. जिसके बाद इस संबंध में लिए गए फैसले का ऐलान होगा.

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि कई लोग लॉकडाउन को छुट्टी जैसा समझ रहे हैं और घरों से बेवजह बाहर निकल रहे हैं.उन्होंने कहा कि मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी ने सख्ती बढ़ाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनसे लॉकडाउन में सख्ती करने की भी अपील की थी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के परिवारों को मिलेंगे 50 लाख

यूपी में कोरोना से संबंधित ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवाने वाले बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के आश्रितों को एकमुश्त 50 लाख रूपये की राशि दी जाएगी.बाल विकास पुष्टाहार की निदेशक सारिका मोहन ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. विभाग की तरफ से कहा गया है कि अभी तक विभाग के 11 अधिकारी, कर्मचारी और 72 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहायकों का कोविड-19 से निधन हो चुका है. अब भी विभाग के 426 अधिकारी, कर्मचारी और 441 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कोरोना से संक्रमित हैं.

Advertisement

राजस्थान में मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से फेक फॉर्म

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से फ़ॉर्म वायरल हो रहा है वह फेक है.मुख्यमंत्री का इससे कोई लेना नहीं है.

ब्लैक फंगस परेशानी का सबब

उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान ऋषिकेश में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों में वृद्धि हो रही है. ऋषिकेश एम्स में अबतक 61 मामले ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं जिसमें से अभी तक 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.  24 घंटे में ब्लैक फंगस के दो मरीजों ने ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया है. ब्लैक फंगस से ग्रसित मेरठ निवासी एक व्यक्ति और एक देहरादून निवासी मरीज की मौत हुई है. 

वहीं, बंगाल में भी ब्लैक फंगस से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. कोलकाता के शंभूनाथ अस्पताल में एक युवती की शनिवार को ब्लैक फंगस से मौत हो गई.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4194 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना के चलते अबतक 295525 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल कोरोना के 29,23,400 सक्रिय मामले हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement