महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए तो राजधानी दिल्ली में भी नए मामले बढ़ने लगे हैं और रविवार को 400 से ज्यादा मामले दर्ज हुए. पंजाब में एक दिन में 1501 मामले सामने आए हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा त्रस्त महाराष्ट्र है और इस राज्य में रविवार को 16,620 नए कोरोना केस सामने आए, जो इस साल एक दिन में यहां पर दर्ज सबसे ज्यादा मामले हैं. पिछले दो दिनों से राज्य में 15 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. रविवार को 8,861 मरीज ठीक हुए. अब तक महाराष्ट्र में 21,34,072 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
नागपुर में 22 सौ से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में अभी 1,26,231 एक्टिव केस हैं तो वहीं राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 52,861 मरीजों की मौत हो चुकी है. नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,252 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1,033 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. 12 मरीजों की मौत भी हुई.
मुंबई में रविवार को कोरोना से 7 मौत हुई जबकि 1,962 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले कुछ दिनों में मुंबई में 1,600 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को 2 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गया.
इसी तरह पुणे में रविवार को 1,740 नए मामले दर्ज हुए, जबकि 858 लोग डिस्चार्ज हुए. जबकि 17 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. पुणे शहर मे 11,590 कोरोना के एक्टिव केस हैं. यहां अब तक 4,952 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
औरंगाबाद में 1,023 नए मामले सामने आए तो अस्पतालों को कोरोना बेड बढ़ाने के लिए कहा गया है. नासिक में भी रविवार को एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए और रविवार को 1,356 नए केस दर्ज किए गए. इस बीच लातूर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. लातूर जिला प्रशासन ने फैसला लिया कि रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. साथ ही 31 मार्च तक सभी साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
देशभर में बीते 24 घंटे में 25,320 नए केस सामने आए और इस दौरान 161 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई. हालांकि, इस दौरान 16,637 कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए और डिस्चार्ज कर दिया गया.
दिल्ली में आज कोरोना के 407 नए मामले सामने आए जबकि 350 मरीज ठीक भी हुए तो इस दौरान 2 मरीजों की मौत भी हो गई. राजधानी में अब तक 10,941 मरीजों की मौत हो चुकी है तो यहां पर 2,262 एक्टिव केस हैं.
पंजाब में डेढ़ हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र से सटे गुजरात राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. रविवार को 810 नए केस सामने आए. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 298 नए मामले सामने आए हैं. अभी यहां पर 1,400 एक्टिव केस हैं.
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,501 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 839 मरीज डिस्चार्ज किए गए. हालांकि 20 मरीजों की मौत भी हो गई. इस तरह से राज्य में कुल 1,97,755 मामले सामने आए हैं. 1,97,755 में से अब तक 1,80,133 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में अभी 11,550 एक्टिव केस है तो 6,072 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
पंजाब से सटे हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 440 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 296 मरीज ठीक हुए और 1 की मौत हो गई. राज्य में अभी 3,095 एक्टिव केस हैं.
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना के 759 नए मामले सामने आए हैं. 547 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि इस दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई. तमिलनाडु में अब तक 8,59,726 केस आए, लेकिन अब महज 4,870 एक्टिव केस ही हैं. कोरोना से 12,547 लोगों की मौत हो चुकी है.