scorecardresearch
 

वीकेंड कर्फ्यू में लोगों ने जमकर की दिल्ली पुलिस से बात, कुछ ही घंटों में रिसीव हुए 1500 कॉल 

वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन लोगों ने कोविड-हेल्प लाइन नंबर पर जमकर फोन किए. कुछ ही घंटों में पुलिसकर्मियों ने 1500 फोन कॉल रिसीव किए और लोगों की समस्या का समाधान किया. 

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ई-पास की जानकारी लेने के लिए आए कॉल 
  • नए पुलिस मुख्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम
  • कोविड हेल्पलाइन, एक नंबर पर चालू रहीं 10 लाइन 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सभी को डरा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने संक्रमण की रफ्तार को रोकने और चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लिया है. आज को कर्फ्यू का पहला दिन था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया, लेकिन इस दौरान लोगों ने कोविड हेल्पलाइन नंबर पर जमकर फोन किए और ई-पास के अलावा विभिन्न प्रकार की जानकारी ली. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने वीकेंड कर्फ्यू से पहले एक कोविड हेल्पलाइन की शुरुआत की है. पुलिस के मुताबिक इस हेल्पलाइन नंबर पर शुरुआत के ही कुछ घंटों में 1500 से ज्यादा फोन कॉल आ गए. पुलिस के मुताबिक कोविड हेल्पलाइन नंबर 011-2346 9900 पर शनिवार दोपहर तक 1500 फोन कॉल आए. इस नंबर की शुरुआत शुक्रवार की शाम को की गई थी. इस कंट्रोल रूम को नए पुलिस मुख्यालय में बनाया गया है.

पुलिस का कहना है कि पहली बार जब लॉकडाउन लगा था तो किस तरीके की लोगों को दिक्कतें हुई थी, उन्हीं से सीखकर इस बारे पुलिस ने वीकेंड कर्फ्यू से पहले इस कोविड हेल्पलाइन की शुरुआत की है. इस एक नंबर की 10 लाइने हैं.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि ज्यादातर फोन कॉल पर लोगों ने ये जानकारी ली, कि छूट क्या है और क्या नियम बनाए गए हैं. इसके अलावा किन परिस्थितियों में बाहर निकल सकते हैं.

Advertisement

ई-पास की भी ली जानकारी 
वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने ई-पास की भी जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि हर एक कॉल को गंभीरता से लिया गया. यहां तक कि ई-पास कहां और कैसे अप्लाई किया जा सकता है किस वेबसाइट पर अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए भी लोगों को गाइड किया गया. लोगों के सवालों के जवाब दिए गए और अगर कोई कॉल जरूरी था तो उसकी जानकारी तुरंत उस डिस्ट्रिक्ट पुलिस से शेयर की गई और कोशिश की गई कि वक्त रहते सामने वाले की मदद की जा सके.

 

Advertisement
Advertisement