scorecardresearch
 

WHO ने की भारत की तारीफ, कहा- कोरोना को रोकना अब आपके हाथ में

कोरोना वायरस पर भारत की ओर से किए जा रहे प्रयास को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पोलियो जैसी बीमारी को खत्म करने वाला भारत कोरोना को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों को जारी रखे.

Advertisement
X
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान

Advertisement

  • इटली में कोरोना से 6,077 लोगों की मौत
  • भारत में कोरोना के अब तक 499 मामले
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत को अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए. भारत में कोरोना के 499 मामले सामने आए हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए 548 जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए भारत की ओर से उठाए गए कदम पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत चीन जैसा बेहद घनी आबादी वाला देश है और इन घनी आबादी वाले देशों में जो कुछ होता है उससे ज्यादा हद तक कोरोना वायरस का भविष्य निर्धारित होगा. उन्होंने आगे कहा कि यह वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखे.

Advertisement

माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत ने साइलेंट कीलर कही जाने वाली 2 गंभीर बीमारियों (स्मॉल पॉक्स और पोलियो) के उन्मूलन में दुनिया की अगुवाई की. भारत में जबरदस्त क्षमता है, सभी देशों में भी जबरदस्त क्षमता है कि वे अपने समुदायों और नागरिक समाजों को एकत्र करें.

पूरी दुनिया में हो सीजफायरः UN

दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरे ने कोरोना की भयावहता देखते हुए पूरी दुनिया से वैश्विक शांति को लेकर आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'मैं दुनिया के सभी कोनों में तत्काल वैश्विक युद्ध विराम का आह्वान कर रहा हूं. यह लॉकडाउन पर सशस्त्र संघर्ष और हमारे जीवन की सच्ची लड़ाई पर एक साथ ध्यान केंद्रित करने, शत्रुता से पीछे छोड़ने और अविश्वास तथा दुश्मनी को दूर करने का समय है.'

16 हजार से ज्यादा जानें गईं

जबकि पूरी दुनिया में भी कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना का जहर अब तक दुनियाभर के 16,000 से ज्यादा लोगों को निगल चुका है. वहीं, 3.6 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें --- WHO का बयान- कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिर्फ लॉकडाउन काफी नहीं

इसे भी पढ़ें --- कोरोना से जंग में सरकार का बड़ा कदम, देशभर के 548 जिलों में लॉकडाउन

Advertisement

अकेले इटली में कोरोना से 6,077 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में भी 400 से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. मौत का यह आंकड़ा हर देश में तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया के 190 देश कोरोना से प्रभावित हैं. इटली के बाद चीन में 3,270 मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement