देशभर में कोरोना अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोविड की डेली पॉजिटिविटी रेट 5.63 फीसदी, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रिपोर्ट 3.47 फीसदी तक जा पहुंची है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है.
वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना के 6,050 केस और गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे. 6 महीने बाद देश में एक दिन में इतने केस मिले थे. कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. लिहाजा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी. इस मीटिंग में मनसुख मांडविया ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारी और राज्यों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के प्रोग्रेस को रिव्यू किया.
दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी टेंशन
बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 733 केस दर्ज किए गए, जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 19.93 फीसदी है. उधर, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 926 नए केस दर्ज हुए जबकि तीन लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. राज्य में फिलहाल कोरोना के 4487 एक्टिव केस हैं. मुंबई में कोरोना के शुक्रवार को 276 नए एक्टिव केस मिले हैं. लेकिन मुंबई में अबी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 122 नए मामले दर्ज किए गए. इन 122 मामलों में 34 मामले अकेले जयपुर से सामने आए. इस तरह राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 382 हो गई.
हैरान करने वाली बात ये है कि भारत में मिल रहे कोरोना केसों में 38 फीसदी केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली INSACOG ने गुरुवार को जारी अपने बुलेटिन में बताया कि मार्च के तीसरे हफ्ते तक लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट सबसे ज्यादा पाया गया है.
क्या है XBB वैरिएंट?
XBB.1.16 कोरोना के सब वैरिएंट ओमिक्रॉन का वैरिएंट है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, XBB.1.16, XBB.1.5 से 140 प्रतिशत तेजी से फैल सकता है. यह XBB.1.5 की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक है और शायद XBB.1.9 वैरिएंट से भी तेज है. हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण पहले की तरह ही हैं. कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है. मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृद्धि हुई है, ऐसे में कोरोना के मामलों में भी इजाफा हुआ है.
ये भी देखें