लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच देश में तीन ही ऐसे राज्य बचे हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले 1 लाख के करीब या उससे ज्यादा हैं. दिलचस्प बात ये है कि इन तीन राज्यों के अलावा देश में इस समय कोई भी राज्य ऐसा नहीं है जहां पर 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हों. इस बीच कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 9,974 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,36,821 हो गई, वहीं संक्रमण से 143 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,21,286 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 8,562 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 57,90,113 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,22,252 है, जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है.
कर्नाटक में भी एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस
कर्नाटक में रविवार को कोरोना 3,604 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 28,34,630 पर पहुंच गई है. इसमें से 26,98,822 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 1,01,042 कोरोना मरीजों का उपचार जारी है. राज्य में कोविड से अब तक कुल 34,743 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से रविवार को 89 मौतों की पुष्टि हुई. राज्य में रिकवरी दर 95.20 फीसदी है जबकि पॉजिटिविटी दर 2.18 फीसदी और केस फेटालिटी रेट (सीएफआर) 2.46 फीसदी है.
केरल में एक लाख के करीब एक्टिव मरीज
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,905 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में इस दौरान 12,351 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. रविवार को केरल में 62 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई. वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख के करीब यानी 99,591 हैं. वहीं, इस महामारी के कारण कुल 12,879 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में 100 से कम मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस के 89 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,33,934 हो गई. इसके अलावा 4 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 24,965 तक पहुंच गई है. हालांकि, यहां संक्रमण की दर घटकर 0.12 प्रतिशत रह गई है. वहीं, 14.7 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इससे पहले, शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के इस साल सबसे कम 85 मामले सामने आए थे और 9 रोगियों की मौत हुई थी. संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत रही थी. दिल्ली में कोरोना के 1568 मरीज सक्रीय हैं और आंकड़ा यह 2 मार्च के बाद सबसे कम है.
यूपी में 3,165 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22,518 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 222 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 17,05,596 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वर्तमान में राज्य में कोरोना के 3,165 मरीजों का इलाज चल रहा है.