देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब अंडमान और निकोबार के डीजीपी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. डीजीपी के अलावा दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी कोरोना हो गया है. अंडमान-निकोबार के डीजीपी दीपेंद्र पाठक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दीपेंद्र पाठक ने लिखा, 'जबकि हम कोरोना वॉरियर्स कोविड से लड़ाई में लगातार बेस्ट पब्लिक सर्विस सुनिश्चित कर रहे हैं. ऐसे में मुझे मिलाकर हमारे तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. हम सारी एहतियात बरत रहे हैं और सरकारी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. हम लड़ेंगे. हम जीतेंगे.' अंडमान-निकोबार के डीजीपी, आईजीपी, एसएसपी को कोरोना हुआ है. तीनों के आधिकारिक दिल्ली टूर के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
While we #coronawarriors continue to lead from front ensuring best public service delivery in #FightAgainstCovid19 our three officers including myself have tested +ve
Taking all precautions & following Govt protocol
We shall fight We shall win@ChetanSanghi @Andaman_Admin
— Dependra Pathak (@Dependra_Pathak) June 15, 2020
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ग्लोबल हॉटस्पॉट बन सकता है भारत?
कोरोना से बिगड़ते हालात पर इंडिया टुडे के न्यूजट्रैक प्रोग्राम में Harvard Global Health Institute के डायरेक्टर आशीष के झा ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन और मास्क ही फिलहाल रामबाण हैं. भारत में टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ाना होगा और इसे लंबे अभियान के तौर पर चलाना होगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आशीष के झा ने कहा कि भारत का लॉकडाउन आइडिया अच्छा था, लेकिन जो इसमें करना था, वैसा नहीं हुआ. लॉकडाउन में हॉटस्पॉट मिसिंग रहे, जिससे केस बढ़ गए. टेस्टिंग और ट्रैकिंग भी प्रॉपर ढंग से नहीं हुई, जो बहुत जरूरी था. उन्होंने कहा कि कम से कम 30 से 50 हजार लोग हर रोज पॉजिटिव हो रहे हैं, लेकिन जांच से केवल 10 से 12 हजार मामलों का पता लगा रहे हैं.