कोरोना वायरस महामारी का असर दुनिया में लगातार फैलता जा रहा है. अभी अमेरिका में सबसे अधिक केस सामने आए हैं, लेकिन ब्राजील को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट हैरान करती है. ब्राजील में अभी जितने कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, वे काफी कम हैं. ऐसे में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असली आंकड़े इससे 12 गुना अधिक हो सकते हैं.
ब्राजील यूनिवर्सिटी की ओर से की गई इस रिसर्च में कहा गया है कि अभी देश में काफी कम संख्या में टेस्ट हो रहे हैं और जो टेस्ट हो भी रहे हैं उनके रिजल्ट काफी लेट आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो काफी कम हैं. स्टडी का कहना है कि अभी तक देश में सिर्फ 8 फीसदी मामले ही रिपोर्ट हो पाए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ब्राजील में अबतक 20 हजार से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, 1000 से अधिक मौतें हो गई हैं. यहां मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. सरकार की ओर से अभी सिर्फ संदिग्ध लोगों की ही जांच की जा रही है, जबकि मांग है कि बड़ी संख्या में जांच की जाए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ब्राजील में अबतक करीब डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट हुए हैं, जबकि इनमें से 90 हजार से अधिक का रिजल्ट आना बाकी है. ऐसे में यूनिवर्सिटी की स्टडी की ओर से अपील की गई है कि जल्द से जल्द अधिक संख्या में केस किए जाएं.
आपको बता दें कि दुनियाभर में अभी तक कोरोना वायरस के केस की संख्या 20 लाख का आंकड़ा कभी भी छू सकती है, जबकि मौत की संख्या 1 लाख से अधिक पहुंच गई है. अमेरिका में अबतक करीब 6 लाख लोग इस वायरस की चपेट में हैं.