scorecardresearch
 

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अपील, सभी राज्य रेलवे की करें मदद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों के सामने डॉक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिक्स की आवाजाही का खास ख्याल रखने की अपील की है. उन्होंने सभी राज्यों से कोरोना वॉरियर्स की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा है.

Advertisement
X
कैबिनेट सचिव बोले- और स्पेशल ट्रेन चलाने में रेलवे की करें मदद
कैबिनेट सचिव बोले- और स्पेशल ट्रेन चलाने में रेलवे की करें मदद

Advertisement

  • सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव से की बात
  • राज्य सरकारों से रेलवे को सहयोग करने को कहा

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने रविवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर रिव्यू मीटिंग की.

बैठक की शुरुआत में ही कैबिनेट सचिव ने बताया कि भारतीय रेलवे के द्वारा 350 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं, जिसमें सवार होकर 3.5 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौटे हैं.

उन्होंने सभी राज्य सरकारों से रेलवे को सहयोग करने को कहा है जिससे कि और ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा सके. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत मिशन का भी जिक्र किया. जिसमें राज्यों की मदद से दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने में सफलता मिली है.

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों के सामने डॉक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिक्स की आवाजाही का खास ख्याल रखने की अपील की है. उन्होंने सभी राज्यों से कोरोना वॉरियर्स की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा है.

इस दौरान राज्य सचिवों ने अपन प्रदेश के हालात बताए, साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जरूरी मांग भी रखी. उन्होंने कैबिनेट सचिव के सामने आर्थिक एक्टिविटी को धीरे-धीरे खोलने की भी अपील की है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोविड-19 मृतकों की देश में कुल संख्या 2,109

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

स्वस्थ होने की दर करीब 30.75 प्रतिशत है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कुल 2,109 मृतकों में से, सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है.

झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है. ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के सर्वाधिक 20,228 मामले महाराष्ट्र में है. इसके बाद गुजरात में 7,796, दिल्ली में 6,542, तमिलनाडु में 6,535, राजस्थान में 3,708, मध्य प्रदेश में 3,614 और उत्तर प्रदेश में 3,373 मामले हैं.

Advertisement
Advertisement