देशभर में कोरोना (Coronavirus Case in India) ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, गुजरात, राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में हालात काबू से बाहर हो रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना से 43 लोगों की जान गई. यह आंकड़ा दूसरी लहर यानी 10 जून के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले साल 10 जून को दिल्ली में 44 लोगों की जान गई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, बंगाल, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान में एक्टिव केस सबसे ज्यादा है. वहीं, आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि वैक्सीनेशन भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ है. वैक्सीनेशन के चलते ही तीसरी लहर में मौतों की संख्या काफी घटी है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच कई राज्यों ने नई गाइडलाइन जारी की है.
राजस्थान में 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत
राजस्थान में गृह विभाग की ओर से कोरोना को लेकर गुरुवार को नई गाइडलाइन जारी की गई. नई गाइडलाइन में कहा गया है कि शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल हो सकेंगे. विवाह में बैंड-बाजा बजाने वालों को इस संख्या को अलग रखा जाएगा. इसके अलावा, प्रदेश में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा. राजस्थान में अब सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में कर्फ्यू लगेगा. गृह विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह आदेश 24 जनवरी तक लागू रहेगा.
बिहार ने 6 फरवरी तक बढ़ाए प्रतिबंध
बिहार सरकार ने कोरोना प्रतिबंध को 6 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. नीतीश सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पुराने प्रतिबंधों को सिर्फ बढ़ाया गया है. कोई नई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन जो जारी थीं, उसे ही आगे बढ़ा दिया है. वर्तमान में प्रदेश में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. स्कूल, कॉलेज और सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं. आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया गया है कि इन्हीं प्रतिबंधों को 6 फरवरी तक आगे बढ़ा दिया गया है.
केरल ने बढ़ाई सबकी टेंशन
वहीं, केरल ने राज्य सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में 46,387 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में यह एक दिन के अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, संक्रमण की वजह से 32 लोगों की मौतें भी दर्ज की गई. राज्य सरकार के मुताबक, केरल में गुरुवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 62 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब ओमिक्रॉन के कुल आंकड़े 707 है.
क्या है गोवा और मुंबई का हाल?
मुंबई में 5,708 नए कोविड मामले सामने आए, 12 मौतें और 15,440 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 22,103 हैं. वहीं, गोवा में पिछले 24 घंटों में 3390 नए कोरोना संक्रमित मिले और 3728 लोग ठीक हुए. इस दौरान 9 मौतें दर्ज की गई. सक्रिय मामले 22,460 हैं.