scorecardresearch
 

बिल्लियों में अनुमान से अधिक हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले : अध्ययन

जहां ये अध्ययन हुआ है, वहीं से कोरोना वायरस की उत्पत्ति मानी जाती है. अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों ने चीन पर आरोप लगाया था कि उसकी लापरवाही की वजह से कोरोना दुनियाभर में फैला.

Advertisement
X
चीनी शोधकर्ताओं ने परीक्षण के बाद खुलासा किया (Photos: File)
चीनी शोधकर्ताओं ने परीक्षण के बाद खुलासा किया (Photos: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जहां से निकला वायरस, वहां हुआ इसका खुलासा
  • बिल्लियों में संक्रमण के मामले ज्यादा पाए गए हैं
  • चीनी शोधकर्ताओं ने परीक्षण के बाद खुलासा किया

कोरोना का कहर जारी है. दुनियाभर के अधिकतर देश इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं. कोरोना को लेकर तमाम अध्ययन भी किए जा रहे हैं. इसी बीच चीन के वुहान में हाल में एक अध्ययन में पाया गया कि शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक हैं.

Advertisement

दरअसल, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों के रक्त के नमूनें लिए थे. उन्होंने बिल्लियों के अन्य नमूने भी लिए गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शन्स पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया. इसमें पाया गया कि 15 बिल्लियों के रक्त में एंटीबॉडी (रोग प्रतिरक्षी क्षमता) मौजूद थी.

अध्ययन में पाया गया कि इनमें से किसी भी बिल्ली के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, किसी में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था और इनमें से किसी की मौत भी नहीं हुई.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि बिल्लियों के अन्य बिल्लियों से संक्रमित होने के संकेत भी मिले हैं. अध्ययन का नेतृत्व कर रहीं मेलिन जिन ने कहा कि बिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी तक कोई संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि मानवों की तरह जानवरों, विशेषकर बिल्लियों तथा कुत्तों से भी उचित दूरी रखने के नियम पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना से जूझते शख्स का हुआ लंग्स ट्रांसप्लांट, ठीक होकर घर लौटा मरीज

बता दें कि वुहान शहर वही शहर है जहां से माना जाता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई है. अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों ने चीन पर आरोप लगाया था कि उसकी लापरवाही की वजह से कोरोना दुनियाभर में फैला.

 

 

Advertisement
Advertisement