scorecardresearch
 

Corona in Delhi: 10 दिन में 4 गुना हुए एक्टिव केस, अस्पतालों में भी मरीज बढ़े, दिल्ली में ऐसे पैर पसार रहा कोरोना

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चार दिन से रोज हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या भी 4 हजार के पार पहुंच गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 दिन से 1000 से ज्यादा नए केस आ रहे
  • एक्टिव मरीजों की संख्या 4,000 के पार

Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब तेज होती जा रही है. बीते 10 दिन में राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या चार गुना बढ़ गई है. 15 अप्रैल को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,072 थी. 25 अप्रैल को ये संख्या बढ़कर 4,168 पहुंच गई. 

Advertisement

दिल्ली में लगातार चार दिन से हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में 1,011 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर 6.42% रही. इससे पहले रविवार को 1083, शनिवार को 1094 और शुक्रवार को 1042 मामले सामने आए थे. जबकि, गुरुवार को 965 मामले सामने आए थे.

दिल्ली में सबसे ज्यादा मरीज साउथ दिल्ली से आ रहे हैं. 23 अप्रैल तक के डेटा के मुताबिक, सबसे ज्यादा एक्टिव साउथ दिल्ली में हैं. साउथ दिल्ली में 888 एक्टिव मरीज थे. इसके बाद 630 मरीज साउथ ईस्ट में थे. वहीं, साउथ वेस्ट में 482 और नई दिल्ली में 337 एक्टिव मरीज थे.

ये भी पढ़ें-- अभी तक कोरोना वायरस से बचे हुए लोगों के लिए आई बुरी खबर

अस्पतालों में 98% से ज्यादा बेड खाली

Advertisement

हालांकि, एक राहत की बात ये भी है कि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. कोविड बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में 25 अप्रैल तक 90 कोरोना मरीज भर्ती हैं. 

दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 9,379 बेड हैं, जिनमें से 9,258 खाली हैं. इन अस्पतालों में कुल 121 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 90 ही कोरोना मरीज हैं और बाकी 31 कोरोना संदिग्ध हैं. 

लेकिन ये आंकड़े थोड़ी चिंता इसलिए भी बढ़ाते हैं क्योंकि 15 अप्रैल तक दिल्ली के अस्पतालों में 21 कोरोना मरीज भर्ती थे और अब इनकी संख्या 90 पहुंच गई है. यानी, 10 दिन में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी 4.5 गुना तक बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-- क्या बूस्टर डोज रोक रही कोरोना की नई लहर? युवाओं-बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सामने आया ये डेटा

नोएडा में 120 नए मामले

दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. सोमवार को यहां 120 नए मामले सामने आए. पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 55 फीसदी संक्रमित नोएडा में ही मिल रहे हैं. नोएडा में एक्टिव मरीजों की संख्या 656 पहुंच गई है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 210 नए मामले सामने आए. अभी यूपी में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1277 पर आ गई है. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर 1800492211 भी जारी किया. 

देश में संक्रमण दर घटी, एक्टिव केस भी कम हुए

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले भले ही बढ़ने लगे हों, लेकिन देश में फिर से ग्राफ नीचे आता दिख रहा है. 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.58 फीसदी रही. इससे पहले रविवार को 2,541 मामले आए थे और 0.84 फीसदी पॉजिटिविटी रेट था. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15,636 है. एक दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 16,522 थी.

 

Advertisement
Advertisement