scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें, दिल्ली सरकार ने बनाया ये प्लान

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डरावने वाले आ रहे हैं. वहां मामले और मौतें तेजी से बढ़ रही है. इसलिए अब दिल्ली सरकार ने कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने के लिए एक प्लान बनाया है. इसके लिए मुख्य सचिव विजय देव ने कुछ निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में सोमवार को 72 मौतें हुईं (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली में सोमवार को 72 मौतें हुईं (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बीते 24 घंटे में 72 मौतें
  • सरकार ने मौतें रोकने के निर्देश दिए
  • दिल्ली में 24*7 सेल बनाया जाएगा

दिल्ली में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में 72 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. ये आंकड़ा 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. उस दिन 77 मौतें हुई थीं. इसलिए दिल्ली सरकार ने अब कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इसके लिए मुख्य सचिव विजय देव ने कुछ निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

मुख्य सचिव विजय देव ने निर्देश दिया है कि जिस भी परिवार में कोरोना का मामला आए, उस परिवार को पल्स ऑक्सीमीटर दिया जाए. साथ ही परिवार को बताया जाए कि वो समय-समय पर ऑक्सीजन का स्तर नापें, चाहे मरीज की उम्र कितनी ही क्यों न हो. अगर शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे आता है, तो तुरंत अस्पताल को इसकी जानकारी दें.

11 अस्पतालों में बनेगा स्पेशल सेल
कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए मुख्य सचिव ने स्पेशल सेल बनाने के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के 11 अस्पतालों में एक ऐसा सेल बनाया जाए, जो 24 घंटे, सातों दिन काम करे. इस सेल का काम होगा कि वो ऐसे इलाकों की पहचान करेगा, जहां मरीजों की भर्ती देरी से हो रही है और जहां ज्यादा मौतें हो रही हैं. इसके अलावा ये सेल ये भी देखेगा कि जितने मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, उनमें से कितनों की जान जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

Advertisement

दिल्ली में बेकाबू हो रहा है कोरोना
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. सोमवार को यहां 11,491 नए मामले सामने आए. ये पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन में इतने मरीज मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट 9.43% से बढ़कर 12.44% हो गया है. वहीं बीते 24 घंटे में 72 मरीजों की जान भी गई है. इससे पहले रविवार को यहां 10,772 मामले सामने आए थे और 48 मौतें हुई थीं. कुल मिलाकर दिल्ली में अब तक 7,36,688 मामले सामने आ चुके हैं और 11,355 लोगों की मौत हो चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement